गौतम अडानी समूह के मालिकाना हक वाली अंबुजा सीमेंट्स ने तीन नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों को शामिल किया है। इनमें से दो सीमेंट व्यवसाय में डील करेंगे, जबकि एक विमान के स्वामित्व और पट्टे के लिए होगा। विमान सेवा से जुड़े कारोबार वाली कंपनी का नाम LOTIS IFSC प्राइवेट लिमिटेड होगा। वहीं, अन्य दो कंपनियों का नाम अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड और अंबुजा कंक्रीट वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड है। नई सब्सिडयरी LOTIS IFSC को 1.7 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ शामिल किया गया है। इसके अलावा अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ सीमेंट और अंबुजा कंक्रीट वेस्ट, रेडी मिक्स्ड कंक्रीट यानी आरएमएक्स उत्पाद बनाने और बेचने का कारोबारी करेंगी।
ये भी पढ़ें – पढ़ा-लिखा, सरकारी नौकरी, सब छोड़ शुरू किया बिजनेस, आज हजार एकड़ जमीन और हेलिकॉप्टर का है मालिक
अपनी हालिया वार्षिक रिपोर्ट में अंबुजा सीमेंट्स ने जिक्र किया था कि वह ग्रीन सीमेंट पर जोर देते हुए अपनी सीमेंट क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में पिछले महीने अंबुजा ने 5,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज में 56.74 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। आपको बता दें कि सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसआईएल) पश्चिम भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी है।
ये भी पढ़ें – क्या कनाडा से तनाव बढ़ा देगा मसूर दाल और पोटाश खाद की कीमतें? क्यों हैं चिंताएं? सरकार कितनी तैयार
डील से क्या बदलेगा: इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स को बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी। इससे कंपनी की सीमेंट उत्पादन क्षमता 6.75 करोड़ टन से बढ़कर 7.36 करोड़ टन की हो जाएगी। ऐसा अनुमान है कि अडानी समूह 2028 तक 14 करोड़ टन सालाना की सीमेंट उत्पादन क्षमता समय से पहले हासिल कर लेगा।
बता दें कि अल्ट्राटेक के बाद अंबुजा सीमेंट्स दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग है। अडानी समूह पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट्स और उसकी सब्सिडयरी एसीसी लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के बाद सीमेंट क्षेत्र में उतरा था।
ये भी पढ़ें – क्या एविएशन सेक्टर के लिए आने वाले हैं अच्छे दिन? हवाई यात्रा करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या में 38% का इजाफा
कैसे थे जून तिमाही के नतीजे: चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का प्रॉफिट 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1,135.46 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 8,712.90 करोड़ रुपये रही है।