All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs AUS: ये क्या! जसप्रीत बुमराह के बाद शुभमन गिल भी घर लौटेंगे, पेसर भी तीसरा वनडे नहीं खेलेगा, जानें क्यों?

India vs Australia ODI : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर वनडे में 99 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस मैच में शुभमन गिल ने शतक ठोका था. अब उनको लेकर खबर आ रही है कि वो तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे. उनके अलावा एक तेज गेंदबाज भी घर लौटेगा और अब सीधे विश्व कप के लिए टीम इंडिया से जुड़ेगा.

ये भी पढ़ें– सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, फिर भी World Cup में नहीं मिलेगा मौका, दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

नई दिल्ली. शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देने का फैसला लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल और शार्दुल टीम के साथ राजकोट नहीं जाएंगे और इसके बजाए सीधे गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें– भारत की वर्ल्ड कप टीम में बदलाव! कोच राहुल द्रविड़ ने खुद कर दिया खुलासा, इशारे से सबकुछ साफ

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में शतक जड़ा था. ये 2023 में उनका 5वां शतक था. गिल ने इश साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 2, बांग्लादेश, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 शतक जमाए हैं. उन्होंने इस साल टी20 में भी सैकड़ा ठोका है. गिल 2023 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. इस भारतीय बैटर ने अबतक 20 पारियों में 72 की औसत से 1230 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 105 का रहा है.

ये भी पढ़ें– न विराट कोहली..न केएल राहुल, कौन है रोहित शर्मा का पसंदीदा बैटिंग पार्टनर? बोले- हमारी बहुत गहरी दोस्ती है..

भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट कर रहा है. इसी वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए आराम दिया गया था. ये दोनों सीनियर खिलाड़ी राजकोट में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे. वहीं, जसप्रीत बुमराह को भी इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में रेस्ट दिया गया था. वो परिवार से मिलने के लिए मुंबई लौट गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top