All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Pay से पैसों का लेनदेन होगा आसान, मिलेंगे My Shop, हिंग्लिश सपोर्ट समेत ये शानदार फीचर

google_pay

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google for India Event 2021: दिग्गज टेक कंपनी Google ने अपने UPI बेस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) के लिए नये फीचर्स का ऐलान किया है। कंपनी का दावा है कि नये फीचर्स से यूजर्स को Google Pay से लेनदेन करना आसान हो जाएगा। Google Pay के वाइस प्रेसिडेंट  Ambarish Kenghe के मुताबिक Google Pay ऐप से हर साल करीब 15 बिलियन डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं। ऐसे में Google की तरफ से Google Pay के ऐप के लिए ग्रुप पेमेंट फीचर (Group Payment Feature) का ऐलान किया गया है।

क्या होगा फायदा 

कंपनी का दावा है कि Google Pay के नये Group Payment फीचर की मदद से एक ग्रुप में कई लोग पेमेंट कर सकेंगे। साथ ही एक साथ कई सारे लोगों को पैसों का लेनदेन किया जा सकेगा। इसके अलावा GPay को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए Google की तरफ से हिंग्लिश लैंग्वेज का सपोर्ट दिया जा रहा है। कंपनी की मानें, तो अगले साल यानी 2022 में Google Pay ऐप में हिंग्लिश लैंग्वेज मिल जाएगा। Google की मानें, तो हिंग्लिश लैंग्वेज सपोर्ट देने वाला Google पहला UPI पेमेंटे प्लेटफॉर्म होगा। 

Group Payment Feature 

Group Payment featrue में यूजर्स एक साथ कई सारे लोगों को पैसे ट्रांसफर कर पाएगा। मान लीजिए आपको 315 रुपये चार लोगों को ट्रांसफर करना है, तो आपको पेमेंट आप्शन में जाकर 1260 रुपये दर्ज करने होंगे। इसके बाद चार लोगों के नाम सेलेक्ट करने होंगे। इसके बाद हर व्यक्ति के खाते में 315 रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे।

jagran

Speech to text

Google का अपकमिंग लॉन्च स्पीच टू टेक्स्ट (Speech to Text) है। जिसकी मदद से यूजर्स सीधे बोलकर दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को हिंदी या फिर इंग्लिश में बोलकर बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।

jagran

My Shop 

Google Pay को एक नया My Shop फीचर दिया जाएगा। जहां छोट दुकानदार अपनी सारी इन्वेंट्री को Goole Pay App पर शोकेस कर सकेंगे। साथ ही दिनभर के लेनदेन की जानकारी हासिल कर पाएंगे। साथ ही प्रोडक्ट के प्राइस को लिस्ट कर सकेंगे। 

jagran

Edited By: Saurabh Verma

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top