एक वक्त था जब टेलीकॉम मार्केट में BSNL का दबदबा हुआ करता था. हालांकि, प्राइवेट प्लेयर्स की एंट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर की खराब क्वालिटी की वजह से कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगातार कम होती गई. BSNL की टेलीकॉम सर्विसेस अब भी लोग यूज करते हैं, लेकिन 4G का ना होना और तमाम दूसरी वजहों से लोग कंपनी से दूरी बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें– खुशखबर: फ्री में मिलेगा BSNL का 4G सिम, फ्री में मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट, जानें पूरा प्लान
अगर आप ब्रॉडबैंड सेगमेंट पर नजर डालेंगे, तो कंपनी की पकड़ वहां पर मजबूत है. तमाम दूसरे ऑपरेटर्स के बाद भी BSNL ब्रॉडबैंड सर्विस लाखों लोग यूज करते हैं. कंपनी कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. BSNL की वेबसाइट पर 249 रुपये का एक प्लान लिस्ट है, जो OTT ऐड-ऑन के साथ आता है.
49 रुपये से शुरू होती है कीमत
हालांकि, कंपनी कुछ सस्ते ऑप्शन भी ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को कम कीमत में OTT का एक्सपीरियंस मिलेगा. हम बात कर रहे हैं कंपनी के 49 रुपये के प्लान की, जिसमें यूजर्स को कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. ये रिचार्ज BSNL Cinema Plus प्लान का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें– Whatsapp ला रहा धांसू फीचर, ई-मेल से होगा अकाउंट वेरीफाई- बढ़ेगी सिक्योरिटी
क्या-क्या मिलेगा?
BSNL Cinema Plus पोर्टफोलियो में तीन प्लान्स आते हैं, जिसकी शुरुआत 49 रुपये से होती है. 49 रुपये में यूजर्स को Lionsgate, ShemarooMe, Hungama और EpicON का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा आपके पास दो और ऑप्शन हैं, जो 199 रुपये और 249 रुपये की कीमत पर आते हैं. 199 रुपये में यूजर्स को ZEE5, SonyLIV, YuppTV और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जबकि 249 रुपये में यूजर्स को ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलेगा.
ये भी पढ़ें– BSNL Diwali Offers: धमाकेदार ऑफर लाया बीएसएनएल, मिलेगा 3GB फ्री डेटा
इस बात का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि इन प्लान्स का आप तभी यूज कर सकते हैं, जब आपके पास BSNL Fiber कनेक्शन होगा. ऊपर बताए गए सभी प्लान्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ही एक्टिवेट किए जा सकेंगे. आपको इनके लिए अलग से पेमेंट करने की जरूरत भी नहीं है. आपका बिल ब्रॉडबैंड बिल के साथ ही आएगा.