All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Mamaearth की शेयर बाजार में हालत खराब, आज 15% लुढ़का भाव, ₹300 के नीचे आया दाम

ब्यूटी और स्कीन केयर कंपनी होनसा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) के शेयरों में आज यानी शुक्रवार को 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। मामाअर्थ (Mamaearth Ltd) के नाम से प्रोडक्ट बेचने वाली यह कंपनी शुक्रवार को बीएसई में 291.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुई थी। लेकिन फिर ये लुढ़कते हुए 256.10 के इंट्रा-डे लो-लेवल पर पहुंच गई। सुबह 11.15 मिनट के आस-पास कंपनी के शेयर 5.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 284.90 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें– ₹500 वाला यह शेयर ₹39 पर आया, अब खरीदने की मची जबरदस्त लूट, 200% चढ़ा भाव, निवेशक मालामाल

मंगलवार को हुई थी लिस्टिंग 

होनसा कंज्यूमर लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग इसी हफ्ते मंगलवार को हुई थी। कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ 324 रुपये पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, लिस्टिंग के बाद से कंपनी के कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसके बाद से लगातार तीसरे दिन मामाअर्थ का स्टॉक नीचे लुढ़क गया है। 

ये भी पढ़ें– क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, क्यों होता है इसका महत्व, क्या आपको करनी चाहिए?

31 अक्टूबर को होनसा कंज्यूमर आईपीओ हुआ था ओपन 

होनसा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 2 नवंबर 2023 तक ओपन था। मामाअर्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड 308 रुपये प्रति शेयर से 324 प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 765.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Nazara Tech, Tata Power, PFC, Birla Corp, Adani Ports समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

मामाअर्थ के आईपीओ का साइज 1701.44 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1.13 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 4.12 करोड़ शयेर जारी किए गए थे। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान कंपनी के आईपीओ को 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top