Top 5 Electric Scooter October 2023: इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार महीने-दर-महीने बढ़ता जा रहा है. अक्टूबर 2023 में कुल 71,604 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट को नयी कंपनियां लीड कर रही हैं. चलिए जानते हैं अक्टूबर 2023 में बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों से बारे में.
ये भी पढ़ें–OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर! कंपनी फ्री में दे रही है S1X+, बस करना होगा ये काम
पिछले महीने ओला घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी रही. ई-वाहन निर्माता वर्तमान में देश में तीन ई-स्कूटर मॉडल Ola S1 Pro, Ola S1 और Ola S1 Air की बिक्री कर रही है. अक्टूबर 2023 में ओला ने 22,284 यूनिट्स बेचीं, जबकि सितंबर 2023 में कंपनी ने 18,691 यूनिट्स बेची थीं. कंपनी ने महीने-दर-महीने (MoM) 19.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है.
ये भी पढ़ें– इन Mahindra SUV पर मिल रहा मोटा डिस्काउंट, त्योहारों पर छूट के साथ लाएं घर
दूसरे स्थान पर होसुर स्थित मोटरसाइकिल निर्माता टीवीएस की आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर है. अक्टूबर 2023 में TVS ने iQube की 15,603 यूनिट्स बेचीं, जबकि सितंबर 2023 में 15,584 यूनिट्स बेची गई थीं. आईक्यूब की बिक्री में 0.1 प्रतिशत की मामूली महीनेदर-महीने की वृद्धि दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें– Tesla India News: टेस्ला के भारत आने की पिच तैयार! सस्ती हो जाएंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें?
चेतक सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. यह बजाज की एकमात्र फुल-इलेक्ट्रिक पेशकश है. बजाज ने अक्टूबर 2023 में चेतक की 8,430 यूनिट्स बेचीं, जिसमें 18.7 प्रतिशत की महीने-दर-महीने की वृद्धि दर्ज की गई. इसकी तुलना में, बजाज ने सितंबर 2023 में चेतक की 7,097 यूनिट्स बेचीं हैं.
ये भी पढ़ें– धनतेरस पर बरसेगा धन, ऑटो सेक्टर में मची है धूम, 8 से 10 लाख गाड़ियां बिकने की उम्मीद
सबसे सफल ईवी स्टार्टअप्स में से एक, एथर टॉप 5 कंपनियों की सूची में चौथे स्थान पर है. एथर ने पिछले महीने 8,027 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचीं हैं. एथर भारतीय बाजार में 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है. बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने सितंबर 2023 में 7,151 यूनिट्स बेचकर 12.2 प्रतिशत की महीने-दर-महीने की वृद्धि दर्ज की है.
ये भी पढ़ें–Air India पर बड़ी कार्रवाई, लग गया 10 लाख का जुर्माना, जानें क्या है कारण?
अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सूची में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक भी शामिल है. कंपनी ने पिछले महीने 4,019 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. इसकी तुलना में, कंपनी ने इस साल सितंबर में 3,612 यूनिट्स बेचीं थीं. कंपनी ने अक्टूबर की बिक्री में 11.2 प्रतिशत की महीने-दर-महीने की वृद्धि दर्ज कराई है.