All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब Swiggy-Zomato का आया नंबर, DGGI ने भेजा ₹500 करोड़ का GST डिमांड नोटिस

गुड्स एंड सर्विस टैक्स न भरे जाने और जीएसटी नियमों का पालन न किए जाने को लेकर आए दिन कंपनियों को जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं. DGGI ने स्विगी और जोमैटो को 500-500 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस भेजा है.

ये भी पढ़ें– UPI ऐप से गलत खाते में ट्रांसफर हुआ पैसा, फटाफट करें ये काम, मिलेगा रिफंड

देश में जीएसटी प्राधिकरण की ओर से गुड्स एंड सर्विस टैक्स न भरे जाने और जीएसटी नियमों का पालन न किए जाने को लेकर आए दिन कंपनियों को जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं. अगला नाम फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो का जुड़ा है. जानकारी है कि DGGI ने दोनों कंपनियों को 500-500 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस भेजा है. मामला डिलीवरी फीस से रेवेन्यू जेनेरेट करने का है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays in December, 2023: छुट्टियों और हड़ताल के लिए हो जाइए तैयार, दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि दोनों कंपनियों की ओर से जो फूड डिलीवरी पर डिलीवरी चार्ज लिया जाता है, उसे टैक्स अथॉरिटीज़ अब उसे उनके रेवेन्यू के तौर पर देखती हैं. और जबसे उन्होंने सर्विस देनी शुरू की है, तबसे उनकी ओर से लिए गए डिलीवरी चार्ज पर 18% जीएसटी लगाकर दोनों कंपनियों को 500-500 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है.

ये भी पढ़ें– Google Pay यूजर्स को गूगल ने दी सलाह, फोन में इन ऐप्स को भूलकर भी न करें इस्तेमाल

DGGI (Directorate General of GST Intelligence) ने पिछले कुछ हफ्तों में कई कंपनियों को जीएसटी नोटिस भेजे हैं, जिनमें डाबर, डीवीज़ लैब सहित कई नाम शामिल हैं. इसके पहले ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भी लंबे-चौड़े जीएसटी नोटिस भेजे गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top