All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

₹78,000 में मिल रहा है 1 लाख रुपए की कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 100km की रेंज

Komaki LY e-Scooter On Discount: Komaki EV अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने विंटर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY e-Scooter पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें– दिल चुराने आई नई ‘हिमालयन 450’, चार स्प्लेंडर जितना है पॉवर, चलते-चलते ले सकते हैं म्यूजिक का मजा, कीमत है…

Komaki LY e-Scooter On Discount: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की क्रांति है. ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रख रही है. देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर में OLA, Ather, TVS समेत कई कंपनियां हैं, लेकिन इसके अलावा और भी इमर्जिंग कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आ रही हैं. कंपिटिटिव मार्केट में अपने स्कूटर ज्यादा से ज्यादा स्कूटर बिके, इसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Komaki EV अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने विंटर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY e-Scooter पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अब इस स्कूटर को आप करीब 20000 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– Affordable 7-Seater Cars: ये हैं 5 सबसे सस्ती 7-सीटर कारें, एक टोयोटा का मॉडल भी शामिल

Komaki LY e-Scooter पर डिस्काउंट

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर किया है. Komaki LY e Scooter पर कंपनी 18,968 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जो लिमिटेड पीरियड के लिए ही है. बता दें कि ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने ये विंटर डिस्काउंट ऑफर किया है. 

अगर आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो 96,968 एक्सशोरूम कीमत के साथ मिलने वाले इस स्कूटर को आप 78000 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं. हालांकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ समय के लिए ही इस कीमत पर मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें– सिर्फ 4.66 लाख में मिलेगी WagonR, जीएसटी 1 रुपया भी नहीं, मारुति का कुछ खास ग्राहकों को तोहफा!

Komaki LY e-Scooter क्यों खरीदें?

इस स्कूटर को खरीदने के पीछे सबसे बड़ी वजह इसकी कीमत है. 78000 (कुछ समय के लिए) रुपए की कीमत के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको सिंगल चार्ज पर 80-100 किलोमीटर की रेंज मिल रही है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 62V30AH की सिंगल बैटरी मिलती है. 

साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिसमें नेविगेशन के लिए TFT स्क्रीन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉलिंग फीचर शामिल हैं. स्कूटर के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED फ्रंट विंकर्स, पार्किंग असिस्ट्स, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top