Paytm का यूज तो लाखों लोग करते ही हैं। रिचार्ज करवाना हो या कोई बिल का भुगतान करना हो तो सबसे पहले पेटीएम का ही नाम दिमाग में आता है। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पर्सनल लोन देने की शुरुआत की थी। अब कंपनी ने इसमें बदलाव करने का भी फैसला कर लिया है। कंपनी की तरफ से इसको लेकर बयान भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: सरकार फिर दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, इस तारीख को ओपन होगी स्कीम
Paytm अब Buy-now-pay later (BNPL) में काफी बदलाव करेगा। Paytm Postpaid की तरफ से इसकी शुरुआत की गई थी। अब कंपनी छोटे लोन देने से बचेगी। यानी पूरा फोकस बड़े अमाउंट वाले लोन पर किया जाएगा। इस दौरान बड़े अमाउंट के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन दिए जाएंगे।
कंपनी ने बताया, ‘हमारे पोस्टपेड प्रोडक्ट में लोन भी शामिल था। इस दौरान हम 50 हजार रुपए से नीचे लोन दिया करते थे। अब हम इसकी मात्रा कम करने जा रहे हैं और पूरा फोकस बड़े अमाउंट वाले पर्सनल लोन पर रहेगा। हम यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ये फैसला ले रहे हैं। हाल फिलहाल में इन चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।’
ये भी पढ़ें– 5 बैंकों पर चला RBI का चाबुक, 4 पर ठोका जुर्माना तो एक पर जड़ दिया ताला
रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 70% पोस्टपेड लोन 50 हजार रुपए की कीमत से ही नीचे होते हैं। ये फैसला ऐसे समय में आया है जब रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक्स और NBFC को असुरक्षित बिजनेस की रफ्तार थोड़ी धीमी करने के लिए कही है। Paytm ने इसके लिए Hero Fincorp, Aditya Birla Capital, Priamal Finance और Clix Capital के साथ मिलकर काम कर रहा था।
ये भी पढ़ें– Gold and silver prices: सोना-चांदी के दामों में गिरावट,खरीददारों ने ली राहत की सांस, सराफा ट्रेडर्स ने जारी किए रेट
ऐसे में अगर आप भी लोन लेने की तैयारी कर रहे थे तो आपको बड़े अमाउंट पर ही ज्यादा ध्यान देना होगा। इससे पहले लोग लोन लेने के बाद बिल का भी भुगतान करते थे। इसमें ज्यादा अमाउंट का बिजली बिल भी एक बड़ी वजह बन जाता था। हालांकि अब इसमें बदलाव होने जा रहा है।
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)