All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bank Holidays: दिसंबर में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट, आपके शहर में किस-किस दिन नहीं होगा काम

Bank Holiday

Bank Holidays 2021 Delhi: दिसंबर महीने (Bank holidays in December 2021) में बैंक पूरे 16 दिन बंद रहेंगे. यहां चेक कर लें आपके शहर में किस दिन बैंकों में नहीं होगा काम-

Bank holidays 2021: इस साल का आखिरी महीना शुरू होने में सिर्फ 3 दिन का समय बचा है. अगर आपको भी दिसंबर महीने (Bank holidays in December 2021) में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें कि कितने दिन बैंक बंद (Bank Band) रहेंगे. आरबीआई (RBI) की ओर से हर महीने के बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसको देखकर आप अपने बैंकिग कामकाज का प्लान बना सकते हैं. 

16 दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें दिसंबर महीने में बैंक पूरे 16 दिन बंद रहेंगे. इसमें राज्य के हिसाब से छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा रविवार की छुट्टियां भी इन 16 में शामिल हैं. यानी दिसंबर महीने में बैंक सिर्फ 15 दिन खुलेंगे. 

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday December 2021)

3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)

5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)

19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)

25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)

26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)

30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)

31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)

ऑफिशियल लिंक पर करें विजिट
रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होता है. बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top