All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RBI Gold Buying: अब रिजर्व बैंक से भी खरीद सकते हैं सोना, सिर्फ 6 दिन के लिए मिलेगा मौका, पढ़िए पूरी खबर

RBI

RBI Gold Buying: आप सोने में निवेश का मन बना रहे हैं तो रिजर्व बैंक के इस ऑफर को भी देखिए. RBI गोल्ड स्कीम के जरिए आप आसानी कर सकते हैं निवेश. यह स्कीम 29 नवंबर को खुलेगी और तीन दिसंबर को बंद होगी.

RBI Gold Buying: सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से कीमत का दायरा 4,791 प्रति ग्राम तय किया गया है. बॉन्ड के लिए आवेदन 29 नवंबर से पांच दिनों तक दिया जा सकेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ये RBI की तरफ से जारी की जाने वाली गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की आठवीं किस्त है. यह 29 नवंबर को खुलेगी और तीन दिसंबर को बंद होगी. सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श में ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है.

डिजिटल भुगतान सस्ता

ऐसे निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 4,741 रुपए प्रति ग्राम होगा. इससे पहले, सीरीज सात के लिए निर्गम मूल्य 4,761 रुपए प्रति ग्राम था. RBI भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा. दरअसल ये बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी किया जाता है.

इसके लिए सोने का भाव सदस्यता अवधि से पहले के हफ्ते के अंतिम तीन कार्य दिवसों के लिए भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के औसत के बराबर होगा. बॉन्ड की अवधि 8 सा की होगी और पांचवें साल के बाद बाहर निकलने का विकल्प भी होगा.

1 ग्राम सोना भी ले सकते हैं

इस योजना में निवेश करने पर ब्याज के रूप में अतिरिक्त प्रतिफल भी मिलता है. योजना में न्यूनतम एक ग्राम सोने का निवेश किया जा सकता है.

सॉवरेन बॉन्ड के जरिए आप सोने में वर्चुअल तरीके से निवेश करते हैं. विशेषज्ञ भी इसे, फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित भी बताते हैं. अगर शुद्धता की बात करें तो सॉवरेन गोल्ड वर्चुअल यानी इलेक्ट्रॉनिक रूप में रहता है, इसलिए इसकी शुद्धता पर कोई संदेह की गुंजाइश ही नहीं रह जाती.

ये लोग कर सकते हैं निवेश

कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में आसानी से निवेश कर सकते हैं. ब्याज निवेशक के बैंक के खाते में अर्ध-वार्षिक आधार पर जमा किया जाएगा और अंतिम ब्याज मूलधन के साथ मैच्योरिटी पर दिया जाएगा.

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के निवेशकों को हर साल 2.5 फीसदी की सालाना दर से ब्‍याज मिलेगा. यह ब्‍याज छमाही आधार पर मिलेगा. इसे टैक्‍सपेयर्स के अन्‍य सोर्स से होने वाली आय के तौर पर जोड़ा जाता है.

यहां से खरीदें बॉन्ड

यह बॉन्ड स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top