समाचार

Aaj ka Mausam: हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, क्या फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर? जान लें मौसम अपडेट

rain

Today Weather Update: हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ ने एंट्री ले ली है, जिसके चलते बारिश-बर्फबारी का दौर अब अगले 2 दिनों तक आगे बढ़ गया है. 

Weather Update of 2 March 2025: जम्मू कश्मीर के कई इलाक़ों में भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. बर्फबारी की वजह से कुछ इलाक़ों में दो से चार फीट तक बर्फ जम गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां तक की कुछ इलाक़ों में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. किश्तवाड़ के जांगना में भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने उस महिला को चरपाई के सहारे अस्पताल पहुंचाया. 

ये भी पढ़ें:-  Paytm को ED ने भेजा कारण बताओ नोटिस, FEMA के उल्लंघन का आरोप, जानिए क्या है मामला

राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसी कई गाड़ियां

वहीं बारिश और ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रही. जिसके बाद काजीगुंड से अनंतनाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों ट्रक और दूसरी गाड़ियां फंस गईं. ऐसा ही हाल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का भी है. जहां पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हुई. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.

उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी गईं. दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई. बिहार, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही बारिश के चलते जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट आई.

ये भी पढ़ें:-  Weather Forecast: अगले तीन महीने गर्मी से छूटेंगे पसीने! आसमान से बरसेगी आग, IMD ने किया आगाह

मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव

प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आएगी. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और उसके बाद तीव्रता और फैलाव कम हो जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें:-  RBI ने HSBC और IIFL Samasta Finance पर लगाई पेनल्टी, क्या है वजह?

हरियाणा-पंजाब में भी हो सकती है बूंदाबांदी 

पश्चिमी हिमालय में एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से 2 और 3 मार्च को जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं. उत्तराखंड में 3 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश- बर्फबारी हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के उत्तरी हिस्सों में 3 और 4 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान गिर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top