हरियाणा

अगले महीने से शुरू हो सकती है Lado Lakshmi Yojana, महिलाओं के खातों आएंगे 2100 रुपये, जानें इसकी पात्रता

देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. अब हरियाणा सरकार राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता देने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में 1.20 लाख अस्थायी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हरियाणा सरकार लाई पक्की नौकरी की गारंटी

कितनी मिलेगी आर्थिक सुरक्षा

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी.

लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. ताकि राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके. इसलिए महिलाओं के खातों में प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- बहादुरगढ़ में महिला की हत्या: शव को कंबल में लपेटकर मेहंदीपुर डाबोदा गांव में फेंका, चाकू से गोदकर की गई हत्या

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

· महिलाओं के लिए हरियाणा की स्थायी निवासी होना जरूरी है.· महिलाओं को किसी भी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हो. · इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जाएगा. · महिलाओं के परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. · 18 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. · महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए. · इस योजना के अंतर्गत अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी लाभ मिलेगा.

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए दस्तावेज

· निवास प्रमाण पत्र, · बैंक खाते का विवरण, · पहचान प्रमाण पत्र, · आयु प्रमाण पत्र, · मोबाईल नंबर.

ये भी पढ़ें:- Haryana: मैं तहसीलदार हूं! … पुलिस ने एक नहीं सुनी… रॉन्ग साइड घुसा दी कार, ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक

कब से होगी शुरुआत

हरियाणा में चुनाव के दौरान भाजपा ने योजना को शुरू करने के संबंध ऐलान किया था. अब सरकार इस योजना को शुरू करने की तैयारी कर रही है.

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन

इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा. इसके लिए आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, और आय प्रमाण पत्र आवश्यक हैं.सरकार ने अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है. जल्द ही सरकार इसके लिए अधिकारीक वेबसाइट और आवेदन की शुरुआत करने वाली है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top