RBI MPC Meeting: बजट ऐलानों से मिडिल क्लास खुश नजर आ रहा है. सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा. उम्मीद है कि अब 5 फरवरी से आरबीआई एमपीसी की बैठक में भी मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:-बजट के बाद कच्चे तेल में तेजी, शहर-शहर कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, देखिए लिस्ट
RBI MPC Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया. बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. अब बजट में टैक्स राहत के ऐलानों के बाद अब सभी की निगाहें 7 फरवरी पर टिकी हैं. दरअसल, आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) की बैठक 5 से 7 फरवरी तक चलेगी. 7 फरवरी को बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान होगा.
ये भी पढ़ें:-Foreign Exchange Reserve: 7 सप्ताह से घट रहे विदेशी मुद्रा भंडार पर लगी लगाम, लेकिन पाकिस्तान का घट गया
बजट में टैक्स छूट के ऐलान के बाद मिडिल क्लास में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. अगर आरबीआई एमपीसी ब्याज दरों/रेपो दर में कटौती का फैसला लेता है तो इससे मिडिल क्लास से ईएमआई का बोझ कम होगा. अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत और महंगाई में नरमी लौटने के बीच कई एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार की बैठक में RBI MPC ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- 8th Pay Commission: नहीं लागू होगा 8वां वेतन आयोग! फिर किस फॉर्मूले से बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी?
फरवरी 2023 से 6.5 फीसदी पर बरकरार है रेपो रेट
बता दें कि फरवरी, 2023 से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है. इस दौरान मॉनिटरी पॉलिसी की 11 मीटिंग हो चुकी हैं. सरकार ने आरबीआई को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई 4 फीसदी (2 फीसदी ऊपर या नीचे) पर बनी रहे.
ये भी पढ़ें:-Infosys Salary: कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! नारायण मूर्ति की कंपनी टाल सकती है सैलरी हाइक का फैसला!
रेपो रेट का महंगाई कनेक्शन
गौरतलब है कि रेपो रेट वो दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को कर्ज देता है. जब बैंकों को कम ब्याज दर (कम रेपो रेट) पर कर्ज मिलेगा, वे खुद भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी ब्याज दर कम कर सकते हैं, ताकि कर्ज लेने के इच्छुक ग्राहक बढ़ जाएं. इससे ग्राहकों की ईएमआई घट जाएगी.