LG IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को सेबी से 15,000 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) की मंजूरी मिल गई. कंपनी अपनी 15% हिस्सेदारी बेचेगी.
ये भी पढ़ें:- PDP Shipping IPO में निवेश फायदे का सौदा या निवेशकों को होगा घाटा, देखिए क्या है लेटेस्ट GMP
LG IPO: दक्षिण कोरियाई चैबोल एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. मामले के जानकार लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले साल अक्टूबर में हुंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद यह भारतीय शेयर बाजार में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी.
ये भी पढ़ें:- Super Iron Foundry IPO GMP 14 प्रतिशत होने के बावजूद निवेशक नहीं दिखा रहे हैं रुझान, चेक करें डिटेल्स
दिसंबर में, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे. आईपीओ के तहत मूल कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी, जो 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। मामले से अवगत लोगों ने बताया कि अब कंपनी को सेबी से अपना सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कुल पेशकश के आकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि अनुमानित आईपीओ आकार 15,000 करोड़ रुपये का है.
ये भी पढ़ें:- Stock Market Holiday: 14 मार्च से 16 मार्च तक बंद रहेगा शेयर मार्केट, जो खरीदना और बेचना है गुरुवार को यानी आज ही निपटा लें
सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को कोई आईपीओ आय प्राप्त नहीं होगी. जुटाई गई धनराशि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी.
