जरूरी खबर

Amarnath Yatra 2022: श्राइन बोर्ड का बड़ा फैसला, इस तारीख से कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा

baba-amarnath-yatra

Amarnath Yatra 2022: बोर्ड के मुताबिक इस बार यात्रा 30 जून से शुरू होगी और रक्षा बंधन तक जारी रहेगी. यह यात्रा 43 दिनों की होगी. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

Amarnath Yatra 2022: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के आ जाने के बाद से पिछले 2 सालों से अमरनाथ यात्रा बंद कर दी गई थी. लेकिन इसे दोबोरा से हालात के सुधरने के बाद इस साल शुरू किया जा रहा है. इस बात की जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने रविवार को एक मीटिंग के दौरान दी थी. मीटिंग के दौरान श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है.

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बोर्ड के मुताबिक इस बार यात्रा (Shri Amarnath Yatra) 30 जून से शुरू होगी और रक्षा बंधन तक जारी रहेगी. यह यात्रा 43 दिनों की होगी. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इस यात्रा के लिए अगले महीने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़ें– 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 बड़े नियम, अभी जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे आप 

पिछले 2 साल से बंद थी यात्रा

कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से यह यात्रा बंद थी. अब महामारी के केस काफी कम होने के बाद लोग इस यात्रा के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने रविवार को इस यात्रा की तारीखों की घोषणा कर बाबा के भक्तों को खुश होने का मौका दे दिया है.

यह भी पढ़ें– खुशखबरी: Indigo आज से शुरू करेगी 100 घरेलू उड़ानें, चेक करें रूट्स समेत अन्य डिटेल

श्री अमरनाथ गुफा का दर्शन करते हैं लोग

बता दें कि श्री अमरनाथ गुफा (Shri Amarnath Yatra) कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में हैं. मान्यता है कि वहां पर भगवान शिव (Lord Shiva) ने माता पार्वती को अमर होने की रहस्यकथा सुनाई थी. जिसे वहां गुफा में मौजूद 2 कबूतरों ने सुन लिया था. बर्फ से लदी पहाड़ों की चोटी पर बनी एक गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से शिवलिंग बनता है, जिसके दर्शनों के लिए लाखों लोग वहां पहुंचते रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top