ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न ने बेंगलुरु के कुछ खास इलाकों में अपनी 10 मिनट डिलीवरी सेवा ‘Amazon Now’ शुरू कर दी है. कुछ हफ्ते पहले कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बीच इस सेवा का परीक्षण किया था. अब इसे चुनिंदा पिनकोड में रोलआउट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को मिली एक और राहत, जनवरी में Retail Inflation गिरकर पहुंचा 4.31 फीसदी
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न ने बेंगलुरु के कुछ खास इलाकों में अपनी 10 मिनट डिलीवरी सेवा ‘Amazon Now’ शुरू कर दी है. कुछ हफ्ते पहले कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बीच इस सेवा का परीक्षण किया था. अब इसे चुनिंदा पिनकोड में रोलआउट किया जा रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेज़न जल्द ही इस क्विक कॉमर्स सेवा को और अधिक इलाकों में फैलाने की योजना बना रहा है. कंपनी इस सेवा को पहले ‘Tez’ नाम से आंतरिक रूप से टेस्ट कर रही थी. शुरुआत में इसमें ग्रॉसरी और रोजमर्रा की जरूरतों को शामिल किया गया था, लेकिन अब कंपनी ब्यूटी, होम और किचन प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स के साथ भी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:- BharatPe ने लॉन्च किया ‘महाकुंभ शील्ड’, जानें प्रयागराज गए श्रद्धालुओं को कैसे मिलेगी UPI फ्रॉड से मुक्ति
अमेज़न की क्विक कॉमर्स में लेट एंट्री
अमेज़न ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह 20-30 मिनट में डिलीवरी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. साल 2024 की शुरुआत में अमेज़न ने अपनी ग्रॉसरी डिलीवरी सेवा 130 शहरों तक बढ़ा दी, जिसमें अंबाला, औरंगाबाद, होशियारपुर, धारवाड़ और ऊना जैसे छोटे शहर भी शामिल हैं.
हालांकि, अमेज़न ने क्विक कॉमर्स मार्केट में देर से एंट्री ली है. इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट ने पिछले साल अगस्त में अपनी ‘Minutes’ सेवा लॉन्च की थी, जिससे ग्राहकों की बढ़ती मांग को भुनाने और बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें:- Infosys बढ़ाएगी कर्मचारियों की सैलरी, फरवरी के आखिर में देगी लेटर, औसत 5% से 8% का होगा इंक्रीमेंट
क्विक कॉमर्स मार्केट में बढ़ रहा कॉम्पटीशन
क्विक कॉमर्स का कॉम्पटीशन अब केवल महानगरों तक सीमित नहीं रहा. बड़ी कंपनियां अब टियर II और टियर III शहरों तक अपना विस्तार कर रही हैं. डार्क स्टोर्स (वेयरहाउस स्टोर्स जो लोकल डिलीवरी को तेज करने में मदद करते हैं) की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है.
इस साल की शुरुआत में, फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने घोषणा की कि वह दिसंबर 2025 तक 2,000 डार्क स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है. वहीं, Swiggy पहले ही 400 शहरों में 10 मिनट फूड डिलीवरी शुरू कर चुका है और टियर II-III शहरों में आक्रामक रूप से विस्तार कर रहा है.
क्या अमेज़न मुकाबले में टिक पाएगा?
अब जब अमेज़न ने क्विक कॉमर्स में कदम रख दिया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह Swiggy, Zomato और Flipkart जैसी कंपनियों से कैसे मुकाबला करेगा. फास्ट डिलीवरी की बढ़ती मांग को देखते हुए, यह सेक्टर आने वाले समय में और भी रोमांचक हो सकता है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)