समाचार

अमेरिका से आज 119 अवैध भारतीयों को लेकर आ रहा एक और विमान, अमृतसर में लैंडिंग को लेकर सियासत तेज

अमेरिका (US) से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दूसरा जत्था आज भारत पहुंचने वाला है. अमृतसर में विमान की लैंडिंग रात करीब 10 बजे के बीच होगी. इस प्लेन से 119 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, तीसरा विमान भी अमेरिका से 16 फरवरी को आ सकता है, जिसमें 157 लोग होंगे. डिपोर्ट किए जाने वाले लोगों में हरियाणा से 59, पंजाब से 52, गुजरात से 31 नागरिक संबंध रखते हैं. इसके अलावा बचे लोग अन्य राज्यों से संबंधित हैं. 

इससे पहले अवैध प्रवासी नागरिकों के साथ अमेरिका से आने वाला सबसे पहला विमान 5 फरवरी को अमृतसर में उतारा गया था, जिसमें 104 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा था. 

ये भी पढ़ें:- Mahakumbh में अब जाना हुआ आसान, रेलवे ने की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा, देखें क्या होगी टाइमिंग

आज अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर दूसरा विमान अमृतसर आ रहा है. इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है. CM मान ने कहा, “अमेरिका से जो भारतीय डिपोर्ट किए जा रहे हैं, उन्हें अमृतसर में ही क्यों उतारा जा रहा है. क्या नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद यह ट्रंप का तोहफा है? आज जो भारतीय अमेरिका से वापस भेजे गए हैं. सीएम भगवंत मान अमेरिका से आने वाले लोगों को रिसीव करने अमृतसर एयरपोर्ट पर जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “हमारा कोई भी भारतीय बेड़ियों में बांधकर देश न भेजा जाए. अगर कोई विदेश जा रहा है, तो इसलिए जा रहे है क्योंकि भारत में नौकरी नहीं मिल रही है. वे सपने को पूरा करने के लिए विदेश जा रहे हैं. ये भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोग देश छोड़कर न जाएं.”

ये भी पढ़ें:- न्‍यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाद दो और बैंकों पर चला RBI का डंडा, ठोका मोटा जुर्माना

‘पंजाब अपमान बर्दाश्त नहीं करता…’

पंजाब CM भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “ये विमान पंजाब में क्यों उतर रहे हैं? आप किस तरह का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? क्या आप यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका में आने वाला हर अवैध अप्रवासी पंजाब से है?” 

उन्होंने आगे कहा कि आप इस विमान को दिल्ली या कहीं और उतार सकते थे. हर बार अमृतसर में ही क्यों? दिल्ली यह नहीं समझती कि पंजाब अपमान को आसानी से बर्दाश्त नहीं करता और जब दिल्ली, पंजाब को अपमानित करने की कोशिश करती है तो उसे हमेशा इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस मापदंड के आधार पर चुना गया. आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुनते हैं. ये लोग पंजाब को टारगेट करना चाहते हैं. मुगलों के वक्त से ही दिल्ली, पंजाब को नहीं समझ सकी है, ये लोग पछताएंगे.

ये भी पढ़ें:- माल्‍या के बाद मेहुल की बारी! बैंक कुर्क करेंगे करोड़ों की संपत्ति, कोर्ट ने दे दिया ऑर्डर, कौन सही प्रॉपर्टी होगी नीलाम

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “ये जो लोग अमेरिका गए थे, ये अपराधी और आतंकवादी नहीं थे. ये सारे आर्थिक फायदे की खोज में और जिंदगी बेहतर करने के लिए गए थे. ये अवैध तरीके से गए थे ये दूसरी बात है लेकिन अमेरिकी कानून के तहत क्या इनको वापस भेजा गया?”

‘राजनीतिकरण करना षडयंत्र…’

बीजेपी नेता आरपी सिंह ने सीएम भगवंत मान के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अमृतसर, अमेरिका से भारत आने वाली फ्लाइट्स के लिए सबसे नजदीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, यही वजह है कि अवैध अप्रवासियों को लेकर आने वाला अमेरिकी विमान वहां उतर रहा है. इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना और अपनी अज्ञानता के कारण षड्यंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देना बंद करें.” 

वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा, “पंजाब सरकार को चाहिए की वो इमीग्रेशन एजेंट्स पर कारवाई करे और इन डिपोर्ट होने वाले लोगों की जमीन और पैसे की भरपाई करवाई जाए. भगवंत मान इस मसले पर राजनीति और ड्रामा कर रहे हैं.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top