India China Face-off: पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील सेक्टर में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई थी.
Amit Shah on India-China Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प पर गृह मंत्री अमित ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जवानों की तारीफ की. उन्होंने कहा, भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है. हमारे जवानों ने 8 दिसंबर की रात को और 9 दिसंबर की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी तारीफ करता हूं. सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की. अमित शाह ने कहा कि 1962 में कांग्रेस के वक्त चीन ने भारत की जमीन हड़प ली थी.
उन्होंने कहा, आज लोकसभा में विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया. मैं इसकी निंदा करता हूं. संसदीय कार्यमंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री इस पर संसद में बयान देंगे. शाह ने कहा, मैंने प्रश्नकाल की सूची देखी और प्रश्न नंबर 5 देखने के बाद मैं कांग्रेस की घबराहट समझ गया. सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था. अगर वे इजाजत देते तो मैं संसद में जवाब देता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2007 के दौरान चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान मिला, जो एफसीआरए के अनुसार सही नहीं था, लिहाजा नियमानुसार गृह मंत्रालय ने इसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया.
