AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में नौ विकेट से हराकर 2-0 सीरीज अपने नाम की। श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 242 रन से हार मिली थी।
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल, अचानक हुई एंट्री
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच नौ विकेट से अपने नाम करते हुए दो मैच की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ 75 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 242 रन से हार मिली थी, जो टेस्ट क्रिकेट में उसकी सबसे बुरी हार थी।
14 साल बाद श्रीलंका में जीती टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार श्रीलंका में 2011 में आकर टेस्ट सीरीज जीती थी, तब कंगारुओं ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम किया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका आकर टेस्ट सीरीज कब्जाने में 14 साल लग गए। ऑस्ट्रेलिया को 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में श्रीलंका में 3-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा जबकि 2022 में श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही।
ये भी पढ़ें:- भारत का ये बल्लेबाज पूरे करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ, विकेट की भीख मांगते दिखे गेंदबाज
स्टीव स्मिथ के नाम 200 कैच
पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे स्मिथ ने इस तरह श्रृंखला जीतकर राहत की सांस ली होगी। यह स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 200वां कैच था। उनसे पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों जैक कैलिस, महेला जयवर्धने, राहुल द्रविड़ और जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की है।
ये भी पढ़ें:- रणजी में भी विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन, फैंस का टूटा दिल
लगातार चौथी टेस्ट जीत
ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी टेस्ट जीत और श्रीलंका की लगातार चौथी हार है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में होगा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने 63 जबकि लियोन ने 84 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। श्रीलंका के 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड (20) और ख्वाजा ने सात ओवर में 38 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। प्रबाथ जयसूर्या ने हेड को पवेलियन भेजा लेकिन ख्वाजा ने लाबुशेन के साथ 37 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)