बिज़नेस

बाबा रामदेव की कंपनी को बंपर मुनाफा! मार्केटिंग पर बहा रही जमकर पैसा, सालभर में निवेशकों को दिया 19% रिटर्न

Ramdev

Patanjali Food Q3 Results Profit : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में जमकर मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले 71 फीसदी अधिक रहा. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे इडिबल ऑयल सेग्‍मेंट से सबसे ज्‍यादा कमाई होती है.

ये भी पढ़ें:-  Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना, चेक करें 10 ग्राम सोने का भाव

नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड लिमिटेड ने चालू वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है. कंपनी की विज्ञापनों और मार्केटिंग पर फोकस करने का तरीका काम आया और उसे दिसंबर तिमाही में 71 फीसदी का नेट प्रॉफिट मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 71.29 प्रतिशत बढ़कर 370.93 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 216.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

चालू वित्त वर्ष अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल कमाई बढ़कर 9,103.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,910.70 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़कर 8,652.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 7,651.51 करोड़ रुपये था. बीते तिमाही में कंपनी का खर्च 13 फीसदी बढ़ा है.

ये भी पढ़ें:-  फ्लाइट टिकट में ही चली जाएगी सैलरी, 5 साल में कैसे डबल हो गया किराया?

कहां से होती है सबसे ज्‍यादा कमाई
पतंजलि फूड लिमिटेड का कहना है कि उसकी सबसे ज्‍यादा कमाई का जरिया खाने वाला तेल है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दिसंबर तिमाही में हुई कुल कमाई में से 6,717 करोड़ रुपये सिर्फ इडिबल ऑयल सेग्‍मेंट से आए हैं. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,483 करोड़ रुपये था, जिसमें 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. दूसरी तरफ, खाने-पीने की अन्‍य चीजों का कारोबार नीचे आ गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2,499 करोड़ रुपये से 18.4 फीसदी गिरकर 2,038 करोड़ रुपये पर आ गया है.

मार्केटिंग पर जमकर खर्चा
कंपनी ने अपनी मार्केटिंग रणनीति में भी बदलाव किया है और ग्राहकों के बीच भरोसा बढ़ाने और उत्‍पादों की पहुंच को सामान्‍य करने के लिए जमकर पैसे खर्च कर रही है. कंपनी ने पिछली तिमाही में अपने कुल खर्चों का 2.5 फीसदी विज्ञापन और बिक्री प्रचार पर खर्च किए हैं. यह पिछली 10 तिमाहियों में किए गए खर्च में सबसे ज्‍यादा है. कंपनी अभी शिल्‍पा शेट्टी, शाहिद कपूर, एमएस धोनी और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल से अपने प्रोडक्‍ट के विज्ञापन करा रही है.

ये भी पढ़ें:-  क्रूड का भाव चढ़ा; क्या बदले पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां तुरंत करें चेक

निवेशकों को भी बंपर रिटर्न
पतंजलि फूड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिलाया है. अगर एक साल के रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी में निवेश करने वालों को 19 फीसदी का दमदार रिटर्न मिला है, जबकि 5 साल में पतंजलि ने 78 फीसदी का शानदान रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. कंपनी के शेयरों का भाव अभी 1,854 रुपये प्रति शेयर चल रहा है. बाजार विश्‍लेषकों का मानना है कि आगे भी इस कंपनी के शेयरों में उछाल जारी रहने की पूरी संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top