Baba Ramdev-Adar Poonawala deal: बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने एक बड़ी डील की है, जिसके तहत पतंजलि आयुर्वेद और रजनीगंधा ब्रांड की ओनरशिप रखने वाले धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाने वाले अदार पूनावाला की कंपनी सनोती प्रॉपर्टीज एलएलपी से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करने जा रहे हैं। इस डील के साथ ही बाबा रामदेव की कंपनी अब बीमा सेक्टर में भी एंट्री कर लेगी।
ये भी पढ़ें:- Airtel के बाद Jio प्लेटफॉर्म लिमिटेड की Starlink से साझेदारी, सस्ते में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
कितने करोड़ में होगी डील
बता दें कि मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का स्वामित्व अदार पूनावाला और राइजिंग सन होल्डिंग्स के पास है। बाबा रामदेव की पतंजलि और रजनीगंधा का DS ग्रुप इस डील को 4500 करोड़ रुपए में पूरी करेंगे। सनोती प्रॉपर्टीज की ओर से कहा गया है कि ये डील रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन 4500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर हुआ है।
ये भी पढ़ें:- आम आदमी को महंगाई से मिली बड़ी राहत! 7 महीने के निचले लेवल पर आई रिटेल इंफ्लेशन
क्या करती है मैग्मा जनरल इंश्योरेंस
मैग्मा जनरल इंश्योरेंस अलग-अलग कैटेगरी में 70 से ज्यादा प्रोडक्ट के साथ, जनरल बीमा सेक्टर में सभी इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी रिटेल ग्राहकों के लिए हेल्थ, एक्सीडेंटल, हाउस इंश्योरेंस, कॉर्पोरेट प्रोडक्ट्स में फायर, इंजीनियरिंग और मरीन इंश्योरेंस भी करती है। बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला की सनोती प्रॉपर्टीज में 90% हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें:- हल्दीराम में सिंगापुर वालों ने खरीदी 9% हिस्सेदारी, आखिर पता चली कंपनी की ‘सही वैल्यूएशन’
पतंजलि के व्यापक नेटवर्क का मिलेगा तगड़ा फायदा
वहीं, पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से कहा गया कि डेवलप कंट्रीज के मुकाबले भारत जैसे देशों में जनरल इंश्योरेंस बेहद कम है। भविष्य में इस सेक्टर में काफी संभावनाए हैं। इसके साथ ही IRDAI 2047 तक सभी के इंश्योरेंस प्रोवाइड करने के विजन पर काम कर रहा है। ऐसे में इस सेक्टर में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश खुलने के मौके भी दिख रहे हैं। इसके साथ ही मैग्मा जनरल इंश्योरेंस को पतंजलि आयुर्वेद के व्यापक नेटवर्क का फायदा भी मिलेगा। पतंजलि के प्रोडक्ट्स फिलहाल देशभर के 2 लाख काउंटरों और 250 पतंजलि मेगा स्टोर्स के अलावा रिलायंस रिटेल, हाइपर सिटी, स्टार बाजार पर भी उपलब्ध हैं।
