इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन अब नजदीक आ चुका है. हर फ्रेंचाइज ने कड़ी ट्रेनिंग और खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. पहला मैच 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. मेगा टूर्नामेंट के 18वें एडिशन की शुरुआत से पहले, बीसीसीआई ने एक नया नियम पेश किया है जो फ्रेंचाइजियों को काफी बड़ा फायदा पहुंचा सकता है. इस नियम के तहत अब फ्रेंचाइजियां तुरंत ही रिप्लेसमेंट पर साइन कर सकती है. टीमें अब सर्फ एक मैच के लिए भी ऐसा कर सकती हैं. हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं.
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह, खिताब के लिए 15 को होगी दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर
क्या है नया नियम
बता दें कि इससे पहले अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता था और उसकी जगह किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाना होता था. ऐसे में उस खिलाड़ी को कम से कम एक सीजन खेलना होता था. लेकिन क्रिकबज की नई रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एक नया नियम लेकर आई है जिसके तहत कोई फ्रेंचाइज केवल एक निश्चित अवधि के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट पर हस्ताक्षर कर सकती है, लेकिन यह नियम केवल विकेटकीपरों के लिए लागू है.
ये भी पढ़ें:- रोहित का ‘मिशन’ वर्ल्ड कप 2027 होगा शुरू… फिटनेस के लिए बनाया मास्टर प्लान, इस शख्स के साथ करेंगे काम
अगर कोई फ्रेंचाइज टीम के सभी विकेटकीपर खो देती है, तो उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में बिना बिके विकेटकीपर को चुनने की अनुमति होगी, जो चोटिल खिलाड़ी के बेस प्राइस से मेल खाता हो. इस फ्रेचाइज़ के पास इस विकेटकीपर को तब तक टीम में रखने का विकल्प होगा जब तक कि मूल खिलाड़ियों में से कोई एक फिट न हो जाए, और फिर उसे रिलीज़ कर दिया जाएगा. यह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी केवल एक भारतीय ही हो सकता है, भले ही रिप्लेस किए जाने वाला खिलाड़ी विदेशी हों.
ये भी पढ़ें:- पिछली टीम से मिला धोखा…अब केएल राहुल नहीं बनना चाहते टीम का कप्तान, ठुकराया सामने से आया IPL टीम का ऑफर -रिपोर्ट
क्रिकबज़ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई आईपीएल 2025 की नीलामी में बिना बिके खिलाड़ियों से एक रजिस्टर्ड उपलब्ध खिलाड़ी पूल बनाने के लिए तैयार है. टीमों को सूचित किया गया है कि अगर उन्हें रिप्लेमेंट की जरूरत है, तो उन्हें इस पूल से ही एक खिलाड़ी चुनना होगा. खिलाड़ी केवल तभी टीम में किसी खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं, जब दूसरा खिलाड़ी चोटिल हो या फ्रेचाइज़ के 12वें मैच से पहले व्यक्तिगत कारणों या नेशनल ड्यूटी के कारण टीम से बाहर हो जाए.
