महिला के शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को सुनसान स्थान पर फेंका गया।
झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर स्थित डाबोदा खुर्द गांव में केएमपी एक्सप्रेसवे के पास सोमवार देर रात एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई और शव को कंबल में लपेटकर फेंका गया।
ये भी पढ़ें:- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन,जानिए प्रोसेस
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतका की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है। महिला ने हरे रंग का सूट और पजामा पहन रखा था, वहीं उसके बाएं हाथ में आर्टिफिशियल चूड़ी और दाहिने पैर में काला धागा बंधा हुआ था।
ये भी पढ़ें:- EPF’s Interest Rate Fixed: एंप्लॉयीज को सरकार का बड़ा तोहफा, ईपीएफ खाते की जमा पर अब अधिक ब्याज
थाना सदर एसएचओ बृजेंद्र के अनुसार, महिला के शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को सुनसान स्थान पर फेंका गया। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिसके लिए आसपास के थानों और चौकियों में सूचना भेजी गई है। फिलहाल शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
