Petrol-Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में तेजी के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं.
Petrol-Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव तो 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है तो क्रूड का भाव 73.80 डॉलर प्रति बैरल है. इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं. हालांकि, ज्यादातर शहरों में कीमतें स्थिर हैं लेकिन कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. देश के 4 महानगरों में से सिर्फ चेन्नई में ईंधन के दाम बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें:-Foreign Exchange Reserve: 7 सप्ताह से घट रहे विदेशी मुद्रा भंडार पर लगी लगाम, लेकिन पाकिस्तान का घट गया
वहीं, राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में पेट्रोल 0.68 पैसे प्रति लीटर और छत्तीसगढ़ में 0.64 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. उधर, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और त्रिपुरा समेत कुछ राज्यों में कीमते कम हुई हैं. आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की अपडेटेड कीमतें क्या हैं.
ये भी पढ़ें:-Infosys Salary: कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! नारायण मूर्ति की कंपनी टाल सकती है सैलरी हाइक का फैसला!
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.90 रुपये और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें:- 8th Pay Commission: नहीं लागू होगा 8वां वेतन आयोग! फिर किस फॉर्मूले से बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी?
इन शहरों में बदल गए रेट
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.50 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– नोएडा में पेट्रोल 94.71 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 92.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें:- Gold-Silver Price Today 2 February 2025: बजट 2025 में सोना-चांदी पर राहत के बीच कितने हैं रेट, जानें अपने शहर का भाव
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.