दुनिया

‘भारत के बिना नहीं चलेगा काम…’ शेख हसीना की भाषा बोलने लगे मोहम्मद यूनुस, अकड़ पड़ी ढीली

Bangladesh News: बांग्लादेश की कामचलाउ सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की अकड़ अब ढीली पड़ती दिख रही है. भारत से संबंधों को लेकर युनुस अब शेख हसीना जैसी ही बातें बोलते दिखे. जानें उन्होंने अब क्या कहा…

ये भी पढ़ें:-   क्या नाटो – यूएन से बाहर निकल जाएगा अमेरिका? मस्क के रिएक्शन से मचा भूचाल

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को भी अब भारत से दोस्ती का महत्व समझ आने लगा है. भारत से संबंधों को लेकर युनुस अब शेख हसीना जैसी ही बातें बोलते दिखे. मोहम्मद युनूस ने बीबीसी बांग्ला को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें भारत के साथ रिश्तों में आई खटास पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘भारत के बिना बांग्लादेश का काम नहीं चल सकता और उससे अच्छे संबंधों के अलावा कोई विकल्प नहीं है…’ हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि प्रोपेगेंडा के कारण दोनों देशों के बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हुई हैं, जिसे बांग्लादेश दूर करने की कोशिश कर रहा है.

यूनुस ने इसके साथ ही कहा कि दोनों देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा, ‘कोई गिरावट नहीं आई है, हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहेंगे. वे अभी भी अच्छे हैं और भविष्य में भी अच्छे रहेंगे. बांग्लादेश और भारत के बीच अच्छे संबंध होने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.’

ये भी पढ़ें:-   व्हाइट हाउस में ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तेज बहस, जेडी वेंस ने दोनों किया बीच-बचाव

गलतफहमियां दूर करने का प्रयास
मोहम्मद यूनुस ने इसके साथ ही कहा, ‘हमारे रिश्ते इतने करीबी हैं कि हम एक-दूसरे से अलग नहीं हो सकते. ऐतिहासिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से हम एक-दूसरे पर निर्भर हैं. हालांकि, कुछ झगड़े और गलतफहमियां जरूर पैदा हुई हैं, जिनका मुख्य कारण प्रोपेगेंडा है. यह प्रोपेगेंडा कौन फैला रहा है, यह दूसरों को तय करने दें, लेकिन हम इस गलतफहमी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.’

उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है और उच्चस्तरीय यात्राएं भी हो रही हैं. यूनुस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी बातचीत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:-   डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, अमेरिकी एयरफोर्स के हाथ पैर फूले, तुरंत भेजे F-16 फाइटर जेट

बिगड़ते रिश्तों की वजह और भारत की नाराजगी
हाल के महीनों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास आई है. खासकर, पिछले साल अगस्त में छात्र आंदोलनों के बाद शेख हसीना सरकार के पतन और अंतरिम सरकार के गठन के बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारत ने अल्पसंख्यकों पर हमलों और हिंसा से निपटने के अंतरिम सरकार के तरीके की आलोचना की है.

इसके अलावा, व्यापार और वीजा प्रक्रियाओं में भी असर देखा गया है. भारत ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर पर उन्मादी भीड़ की तोड़फोड़ पर कड़ी नाराजगी जताई थी. उधर यूनुस सरकार ने भारत से शेख हसीना को निर्वासित करने की मांग की और उनसे सार्वजनिक भाषण देने पर रोक लगाने का आग्रह किया.

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता पर यूनुस का बयान
यूनुस से जब बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज़-ज़मान के उस बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने देश की राजनीतिक ताकतों से झगड़ा खत्म करने की अपील की थी, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘जो पार्टी देश छोड़कर भाग गई है, वह अस्थिरता फैलाने की पूरी कोशिश कर रही है. यह खतरा हमेशा बना रहेगा.’

यूनुस का यह बयान ऐसे समय आया है जब अगले महीने 3-4 अप्रैल को थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है. इसमें बांग्लादेश की ओर से यूनुस और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. बिम्सटेक समिट में मोदी-यूनुस मुलाकात से संबंधों में नरमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top