सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस हादसे में हुए घायलों का हाल जाना।
ये भी पढ़ें:- IRCTC की वेबसाइट और ऐप इस कारण हुए डाउन, यूजर्स नहीं बुक कर पा रहे ट्रेन टिकट, कस्टमर केयर नंबर जारी
![](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/08/uttarakhand-meeting-radha-raturi_2281d21343c6b672173fcfa7f09c6170.jpeg?w=674&dpr=1.0&q=50)
सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस हादसे में हुए घायलों का हाल जाना और डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- आपकी कितनी इनकम पर लगेगा टैक्स? बिना किसी की सहायता के ऐसे करें कैलकुलेट
Source :
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)