New Dayaben in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा वकानी, जिन्होंने असित मोदी के शो में आइकॉनिक किरदार निभाया था, 2018 में मैटरनिटी लीव पर गईं और तब से वापस नहीं आईं. कई बार उनकी वापसी की खबरें आईं, लेकिन वो झूठी निकलीं. जनवरी में असित मोदी ने न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि अगर जल्द वापसी नहीं हुई तो उन्हें नई दयाबेन की एंट्री शो में करने पड़ेगी.
ये भी पढ़ें:- सोनू निगम पर किसने फेंके पत्थर और बोतल? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस लाइव शो का पूरा सच
नई दिल्ली. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन कई सालों से गायब हैं. दिशा वकानी, जिन्होंने असित मोदी के शो में आइकॉनिक किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर छा गईं. शादी के बाद साल 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गईं और तब से वापस नहीं आईं. कुछ महीने पहले, असित मोदी ने News18 Showsha को एक्सक्लूसिव रूप से पुष्टि की थी कि दिशा अब इस फेमस सिटकॉम में वापस नहीं आएंगी. अब ताजा जानकारी मिली है कि दिशा वकानी शो से आउट हो गए हैं और मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है.
असित मोदी ने दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट News18 को शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि असित मोदी, जो दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे, उनको आखिरकार कोई पसंद आ गया है. हालांकि एक्ट्रेस की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है. इतना ही नहीं, टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट भी कर रही है.
ये भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण का ऑस्कर पर फूटा गुस्सा, लापता लेडीज की हार पर बोलीं- ‘बार-बार हमारे साथ नाइंसाफी…’
टीम के साथ एक हफ्ते से शूट कर रही हैं नई ‘दयाबेन’
सोर्स ने आगे बताया कि हां, यह सही है. असित मोदी नई दयाबेन की तलाश कर रहे थे और हाल ही में एक ऑडिशन ने उन्हें बहुत इम्प्रैस किया. एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट्स जारी हैं. वह लगभग एक एक हफ्ते से टीम के साथ शूट कर रही है. इस खबर के बाद हमारी टीम ने असित मोदी की टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह कॉमेंट के लिए उपलब्ध नहीं थे.
असित मोदी ने जनवरी में ही कर दिया था इशारा
इस साल जनवरी में, News18 Showsha के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, असित मोदी ने पुष्टि की थी कि दिशा वकानी शायद शो में वापस नहीं आएंगी. उन्होंने बताया कि वह फिलहाल अपने दोनों बच्चों के साथ बिजी हैं. असित मोदी ने कहा था, ‘मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन जैसी हैं. आज भी, हमारा उनके परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई भी मेरे परिवार का हिस्सा हैं. जब आप 17 साल तक साथ काम करते हैं और यह आपकी एक्सटेंडेड फैमिली बन जाती है.’
ये भी पढ़ें:- ‘अब साउथ देखेगा ढाई किलो के हाथ की ताकत’, सनी देओल ने बॉलीवुड डायरेक्टर्स को दी साउथ प्रोड्यूसर्स से सीखने की सलाह
‘नई दयाबेन लानी होगी’
अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने आगे कहा था, ‘उनके लिए शो में वापस आना मुश्किल है. महिलाओं जीवन शादी के बाद बदल जाता है. छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए वास्तव में थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन मैं अभी भी सकारात्मक हूं. मुझे कहीं न कहीं लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे, और वह वापस आएंगी. अगर वह आती हैं, तो यह अच्छी बात होगी. अगर किसी कारणवश वह नहीं आतीं, तो मुझे शो के लिए एक और दयाबेन लानी होगी.’
