Bigg Boss 17 Latest Update: ’बिग बॉस 17′ से रोज नई खबरें सामने आ रही हैं. अनुराग डोबाल ने हाल ही साथी सदस्यों के साथ हुई तकरार के बाद घर छोड़ने की इच्छा जताई है. वहीं, घर से टीवी की फेमस एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें – Tiger 3: फाइनली शाहरुख खान से आगे निकले सलमान, तोड़ा ‘जवान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड, दूसरे दिन हुआ धांसू कलेक्शन
मुंबई. ‘बिग बॉस’ के घर में आए दिन किसी ना किसी नोंक झोंक देखने को मिल रही है. अनुराग डोबाल यानी बाबू भईया ने शो से बाहर होने की इच्छा जताई है. अरुण महाशेट्टी और अभिषेक कुमार के साथ हुए झगड़े के बाद अनुराग ने कनफेशन रूम में जाकर अपने दिल की बात कही. दूसरी तरफ शो के जरिए नई फेम हासिल कर रही टीवी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर 38 साल की एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की न्यूज आग की तरह फैल गई है. लेकिन आखिर सच क्या है? और यह खबर कैसे उड़ी? आइए, बताते हैं…
‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन की शुरुआत से ही यदि किसी कपल पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं तो वह हैं विकी जैन और अंकिता लोखंडे. कपल के बीच में अक्सर मनमुटाव देखने को मिलता है. अंकिता के फैंस को तो लगता है कि वे विकी से बेहतर पार्टनर डिजर्व करती हैं. अब अंकिता को लेकर एक नई खबर सामने आई है कि वे प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेग्नेंसी को छिपा रही हैं.
ये भी पढ़ें – Tiger 3 Box Office Day 1: ‘टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई दहाड़, दिवाली पर कूटे कितने करोड़? जानें यहां
मजाक हुआ और उड़ी खबर
अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया का फेमस चेहरा हैं. वे बिग बॉस के घर में कई बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र कर चुकी हैं. इस बीच हाल ही उन्होंने जब किचन में कहा कि ‘मुझे अक्सर कुछ खट्टा खाने का मन करता है.’ उनकी इस बात पर जिग्ना वोरा और रिंकू धवन ने पूछा कि क्या कोई अच्छी खबर की उम्मीद करें. इस पर अंकिता शरमा गईं और बस, यहीं से उनकी प्रेग्नेंसी की खबर उड़ गई. अंकिता का कहना था कि ‘बिग बॉस’ के घर में कैसे पॉसिबल है, जो रिंकू का कहना था कई बार प्रेग्नेंसी को समझने में समझ लग जाता है. इस पर अंकिता का कहना था कि शो के दौरान प्रेग्नेंट होने का यह विचार ही डरावना है.
ये भी पढ़ें – Koffee With Karan 8: ‘मैं किसी की…’, करण जौहर की किस बात पर चिढ़ीं करीना कपूर?
इस बातचीत के दौरान रिंकू, अंकिता से कहती हैं कि यदि ऐसा कुछ हुआ तो वे उनका पूरा ध्यान रखेंगी. फिलहाल ‘बिग बॉस’ के नए प्रोमो में एक बार फिर विकी और अंकिता किसी बात को लेकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)