टेक

BSNL लाया Holi धमाका ऑफर, इस कीमत में म‍िल रही 14 महीने की वैलिड‍िटी

BSNL

BSNL Recharge Plan: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में BSNL ने अपने 9 करोड़ से ज्‍यादा मोबाइल यूजर्स के लिए होली धमाका ऑफर पेश किया है, जिसमें रीचार्ज प्लान पर वैल‍िड‍िटी बढ़ाने की घोषणा की गई है. इस ऑफर को कंपनी के आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए शेयर किया गया.प‍िछले कुछ महीनों में, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL काफी एक्‍ट‍िव नजर आ रही है. उसने बहुत कम समय में ही कई तरह के किफायती रीचार्ज प्लान लॉन्च करके निजी ऑपरेटरों के लिए स्‍टैंडर्ड बढ़ा दिए हैं. बीएसएनएल के कदम से कम कीमत पर लंबी वैधता वाले प्‍लान ज्‍यादा आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- WhatsApp ने 84 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया चलता! बैन की बताई ये वजह

दअसल, हम ज‍िस र‍िचार्ज प्‍लान ऑफर की बात कर रहे हैं, उसमें बीएसएनएल 14 महीने की वैल‍िड‍िटी दे रहा है. ये प्‍लान प्‍लान पहले से मौजूद है, बस कंपनी ने इसकी वैलिड‍िटी बढा दी है. भारत संचार निगम लिमिटेड अब अपने 2,399 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता दे रहा है. पहले, इस प्लान में 395 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन अब इसमें कुल 425 दिनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. BSNL के प्रीपेड प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, साथ ही मुफ्त राष्ट्रीय रोमिंग और दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर कॉम्प्लीमेंट्री कॉलिंग भी म‍िल रहा है.

ये भी पढ़ें:- जियो और एयरटेल के इन Prepaid Plans में मुफ्त म‍िल रहा Netflix और Amazon Prime सब्‍सक्र‍िप्‍शन

क्‍या है ऑफर

2,399 रुपये के रिचार्ज प्लान में अब 14 महीने की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. इस प्लान के यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 मुफ्त SMS मैसेज मिलेंगे, जो कुल 850GB डेटा के बराबर है. इसके अलावा, BSNL सभी मोबाइल यूजर्स के लिए BiTV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और कई OTT एप्लिकेशन तक कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस दे रहा है.

ये भी पढ़ें:- Airtel के ये तीन रिचार्ज प्लान हैं बेहद खास, कम पैसों में भी मिल रहा है JioHotstar का फ्री एक्सेस, जानें डिटेल्स

एक्‍ट‍िव मोड में BSNL

अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए, BSNL अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर भी काम कर रहा है. कंपनी की योजना साल की पहली छमाही तक पूरे देश में 100,000 नए 4जी टावर लगाने की है. पिछले एक साल में, बीएसएनएल सभी टेलीकॉम सर्किलों में अपने नेटवर्क को सक्रिय रूप से अपग्रेड कर रहा है, जिसमें 65,000 से ज्‍यादा 4जी मोबाइल टावर पहले से ही चालू हैं. आने वाले महीनों में बाकी टावर भी ऑनलाइन होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स को और भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलने का वादा किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top