सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा टर्म-1 बोर्ड एग्जाम के नतीजों को जारी किया जाना बाकी है.
नई दिल्ली: CBSE Term-1 Result 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा इस बार दो टर्म में 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम आयोजित करवाने का फैसला लिया गया. टर्म-1 एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 में पूरे किए गए, वहीं टर्म-2 एग्जाम पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. इसी बीच स्टूडेंट्स को टर्म-1 का रिजल्ट जारी होने का भी इंतजार है.
24 जनवरी को होगा जारी!
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टर्म-1 बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 24 जनवरी 2022 को जारी किया जा सकता है. CBSE द्वारा हर बार पहले 12वीं और फिर 10वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजों को जारी किया जाता है, ऐसे में देखना महत्त्वपूर्ण होगा कि इस बार दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक ही दिन आएंगे या एक-एक कर के जारी किए जाएंगे.
वेबसाइट पर बनाए रखें नजर
CBSE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर बोर्ड ने अपनी वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर के साथ ही एग्जाम से जुड़ी सभी तरह की डिटेल अभ्यर्थी वेबसाइट से निकाल सकते हैं. बता दें, टर्म-2 एग्जाम डेट को लेकर भी अभी कुछ नोटिस जारी नहीं किया गया है.