खेल

चैंपियंस ट्रॉफी विनर के हाथ लगेगा जैकपॉट, रनर-अप टीम पर भी होगी करोड़ों की बारिश

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) मिलेंगे. रनर-अप टीम पर भी पैसों की बारिश होगी. रनर-अप टीम को 1.24 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये) मिलेंगे. भारत के पास सुनहरा मौका है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इस खिताबी भिड़ंत में केवल ट्रॉफी ही दांव पर नहीं होगी, बल्कि करोड़ों रुपये की प्राइज मनी भी निशाने पर होगी. इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.

ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर होगा बड़ा फैसला! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट्स

चैंपियंस ट्रॉफी विनर के हाथ लगेगा जैकपॉट

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) मिलेंगे. रनर-अप टीम पर भी पैसों की बारिश होगी. रनर-अप टीम को 1.24 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये) मिलेंगे. भारत के पास सुनहरा मौका है. अगर वह फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त देता है तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा लगभग 20 करोड़ रुपए भी इनाम के तौर पर मिलेंगे. भारत अगर फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर रनर-अप टीम रहती है तो उसे ट्रॉफी गंवानी पड़ेगी और 9.74 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी मिलेगा इनाम

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी एक समान 560,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये) मिलेंगे. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कुल पुरस्कार राशि 60 लाख 90 हजार डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) है. साल 2017 के सीजन की तुलना में इस बार प्राइज मनी में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पाकिस्तान में खेलें या… गौतम गंभीर ने सबकी बोलती बंद कर दी, ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद दहाड़े

पांचवें या छठे स्‍थान की टीमों की खुलेगी किस्मत

पांचवें या छठे स्‍थान पर रहने वाली टीम को 3.04 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं सातवें और आठवें स्‍थान पर रहने वाली टीमों को 1.22 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, सभी आठ टीमों को आयोजन में भाग लेने के लिए प्रत्येक को 1.08 करोड़ अतिरिक्‍त मिलेंगे. आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी टॉप आठ टीमों के बीच हर चार साल में खेली जाती है. वहीं, महिला चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार 2027 में टी20 प्रारूप में खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Sachin Tendulkar: 52 साल की उम्र में 18 वाला जोश, सचिन तेंदुलकर ने 27 बॉल में ठोकी तूफानी फिफ्टी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम को मिलेंगे कितने रुपये

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विनर टीम – 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रनर-अप टीम – 1.24 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये)

पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (ऑस्ट्रेलिया) – 560,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये)

दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (साउथ अफ्रीका) – 560,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top