खेल

Champions trophy 2025 Live streaming: भारत में कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच लाइव? सारी जानकारी यहां

Champions trophy 2025 live telecast and live streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान में आज दोपहर हो जाएगा. 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच टूर्नामेंट खेला जाना है. पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होना है. भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी.

ये भी पढ़ें:-  Video: स्मृति मंधाना के सिक्स ने मचाई सनसनी, बॉलर के उड़े होश, RCB के सामने दिल्ली कैपिटल्स भी पस्त

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार खत्म होने वाला है. आज से पाकिस्तान में होगी इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत. पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा. आठ साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. भारतीय टीम अपने पहले मैच में 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मुकाबले लाइव देख कैसे पाएंगे और भारतीय टीम कितने बजे किससे खेलेगी मैच.

चैंपियंस ट्रॉफी का आज आगाज होने जा रहा है. 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच टॉप 8 टीमें खिताब हासिल करने के लिए एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी. मौजूदा चैंपियन और इस बार की मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम न्यूजीलैंड के सामने होगी. 15 मुकाबलों के बाद हो जाएगा टूर्नामेंट के विजेता का फैसला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान को भी दावेदार माना जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम को भी जानकारी ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-  IPL 2025: ईडन गार्डन में बजेगा आईपीएल का बिगुल! इन 12 शहरों में खेले जाएंगे 74 मैच, देखें लिस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी में कितने बजे से शुरू होंगे भारत के मुकाबले?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सारे मुकाबले भारतीय समय के मुकाबित दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 2 बजे किया जाएगा.

भारत कहां खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मुकाबले ?

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपनी टीम भेजने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-  धोनी का आखिरी IPL…क्या रिटायर होने वाले हैं माही? BCCI के पोस्ट ने मचाई सनसनी

कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सारे मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर आप लाइव देख सकते हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. इसके अलावा आप न्यूज 18 की वेबसाइट पर भी चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी सारी खबरें और मैच के दौरान लाइव स्कोर देख सकते हैं.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम

19 फरवरी- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश vs भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान vs भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च- दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड vs भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

कहां होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

4 मार्च – पहला सेमीफाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
5 मार्च – दूसरा सेमीफाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च – फाइनल – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (भारतीय अगर फाइनल में पहुंची तो दुबई होगा मुकाबला)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top