CM Yogi Adityanath Visit In Varanasi: सीएम योगी आदित्यनाथ आज काशी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मेहंदीगंज में रिंग रोड किनारे निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को काशी पहुंचेंगे। वह सीधे मेहंदीगंज पहुंचेंगे। यहां रिंग रोड किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह करीब पौने दो बजे पुलिस लाइन हैलिपैड पहुंचेंगे और यहां से सर्किट हाउस रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें:- RJD Chief Lalu Prasad Admitted To AIIMS Delhi For Treatment
सर्किट हाउस में दोपहर दो बजे से अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उनकी जानकारी लेंगे। जिले में चल रहे प्रोजेक्टों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढ़ें:- सावधान! मध्यप्रदेश-झारखंड सहित 7 राज्यों में आज ‘मौत का तांडव’ खेल सकती है आसमानी बिजली, IMD का ओरेंज अलर्ट
यहां करीब 3:30 बजे वह कश्मीरीगंज खोजवां स्थित श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण का शिलापूजन करेंगे। इसके बाद पांच बजे बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और फिर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। शाम छह बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
