इस मौके पर कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने लगातार बेंचमार्क क्रिएट किया है. ये कार पावर, इनोवेशन और कस्टमर ट्रस्ट का सिम्बल बन गई है.
ये भी पढ़ें:- Bajaj Auto: बजाज ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Bajaj GoGo, फुल चार्ज पर चलेगा 251 Km
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai Motor ने अपनी पॉपुलर और दमदार एसयूवी कार Hyundai Creta को नए वेरिएंट्स और फीचर्स के साथ पेश किया है. ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड-साइज एसयूवी है, जिसके 2 नए वेरिएंट्स कंपनी ने नए फीचर्स के साथ पेश किए हैं. कंपनी ने इस कार की अबतक 12 लाख यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी का कहना है कि इस कार इन दो नए वेरिएंट्स के बाद लोग बढ़-चढ़कर ह्युंदै क्रेटा को खरीदेंगे. बता दें कि बीते साल कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. इसके अलावा इस साल हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इस कार के 2 नए वेरिएंट्स को पेश किया है.
ये भी पढ़ें:- Maruti की सबसे सस्ती गाड़ी में मिला ये बड़ा सेफ्टी फीचर; लेकिन कीमत में आया उछाल, जानें कितना
ड्राइविंग एक्सपीरियंस होगा और बेहतर
इस मौके पर कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने लगातार बेंचमार्क क्रिएट किया है. ये कार पावर, इनोवेशन और कस्टमर ट्रस्ट का सिम्बल बन गई है. नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर हम ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और एलिवेट करना चाहते हैं.
Hyundai CRETA SX Premium
– फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
– 8-वे पावर ड्राइवर सीट्स
– बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम
– लैदर सीट्स
ये भी पढ़ें:- Tata ने इन 2 कार को नए अवतार के साथ किया लॉन्च! 2700 लोग ही खरीद पाएंगे
Hyundai CRETA EX (O)
– पैनारॉमिक सनरूफ
– LED रीडिंग लैम्प्स
जानें दोनों वेरिएंट्स की कीमत
इसके अलावा Hyundai CRETA SX (O) में अब ग्राहकों को रेन सेंसर, रियर वायरलैस चार्जर और स्कूप्ड सीट्स मिलेंगी. इसके अतिरिक्त, मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट की जैसा भी फीचर मिलेगा. क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में Titan Grey Matte और Starry Night कलर ऑप्शन भी मिलेगा. कीमत की बात करें तो 12,97,190 lakh (ex- showroom) है और SX प्रीमियम टॉप मॉडल की कीमत 20.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम) है.
