शेयर बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, महिंद्रा के शेयर में 6% की बंपर तेजी, सिप्ला के शेयर गिरे

नई दिल्ली: Closing bell today: चालू हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति हरे निशान में हुई है. शेयर बाजार मौजूदा लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग होने की वजह से परेशान है और उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Quest Laboratories IPO को अब तक मिला 20 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, चेक करें GMP और अन्य डिटेल्स

शेयर बाजार को यह डर है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा नहीं आती तो मौजूदा नीतियों को जारी रखने में नई सरकार को दिक्कत आने वाली है और इस वजह से बाजार उतार चढ़ाव का सामना कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 253 अंक की तेजी पर 73917 अंक के लेवल पर बंद हुआ है इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62 अंक की मजबूती पर 22466 के लेवल पर बंद हुआ है.

महिंद्रा-एचएएल के मजबूत तिमाही नतीजे

चालू हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी पर बंद होने में सफल रहे हैं. ऑटो शेयरों में शुक्रवार को जमकर तेजी आई जबकि बैंकिंग और आईटी शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. महिंद्रा और एचएएल के शानदार तिमाही नतीजे की वजह से बाजार में पॉज़िटिव सेंटिमेंट बना. ग्लोबल मार्केट में आईटी और बैंकिंग कारोबार पर दबाव की वजह से इन शेयरों में कमजोरी आई है.

ये भी पढ़ें– कमाई का मौका; 22 मई से खुलेगा एक और कंपनी का IPO, इन लोगों को मिलेगा ₹36/sh का डिस्काउंट

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने संकेत दिए हैं कि ब्याज दर लंबी अवधि तक इसी हिसाब से बनी रह सकती है, इसके बाद लंदन के शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गई है.

Top Gainers and Losers Today

शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज में तेजी के बीच महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, कोटक बैंक और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में तेजी तर्ज की गई. शेयर बाजार के कामकाज में तेजी के बीच टीसीएस, सिप्ला, एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे. महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. निफ्टी के इंडेक्स की बात करें तो निफ़्टी आईटी और निफ़्टी फार्मा इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई जबकि बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें– Vilas Transcore Limited IPO 27 मई को खुलेगा, 95 करोड़ रुपये जुटाने पर नजर

मल्टीबैगर शेयर का हाल

शुक्रवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, इंजिनियर्स इंडिया, इरकॉन इंटरनेशनल, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई जबकि आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस आदि के शेयर कमजोरी पर बंद हुए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top