DA Hike in Meghalaya: मेघालय सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. दरअसल, मेघालय सरकार ने कर्मचारियों के डीए को बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली. मेघालय सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मेघालय सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते यानी डीए (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. मेघालय सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही सूबे के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें – Yes Bank BYOC Credit Card: यस बैंक ने लॉन्च किया मेटल क्रेडिट कार्ड, प्लान के मुताबिक चुनें ऑफर
महंगाई भत्ते में यह इजाफा जुलाई 2022 से प्रभावी होगा. इसके साथ जुलाई 2022 से डीए 28 फीसदी की मौजूदा दर से बढ़कर 32 फीसदी हो गया है.
दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में हुआ था इजाफा
गौरतलब है कि 29 सितंबर को केंद्र सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दी थी. अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 38 फीसदी का डीए मिलेगा. डीए की बढ़ी हुई रकम इस साल जुलाई से ही मान्य होगी और कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें – Budget 2023: आम बजट का क्या है इतिहास, किसने पेश किया था पहला बजट और अब तक इसमें क्या-क्या हुआ बदलाव, जानें सबकुछ
केंद्र के अलावा इन राज्यों के कर्मचारियों के डीए में हुआ इजाफा
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी डीए मिलता था जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, यूपी, कर्नाटक, पंजाब, असम आदि सरकारें भी अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है.