स्वतंत्रता दिवस को लेकर Delhi Metro ने एडवायजरी जारी कर दी है. ऐसे में अगर कल शनिवार से लेकर 15 अगस्त रविवार तक कहीं बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो इस एडवायजरी को जरूर जान लें. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त यानी रविवार की दोपहर 2 बजे किसी भी मेट्रो स्टेशंस पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी यानी कि अगर इस दौरान कहीं बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना अधिक बेहतर होगा. दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा मानकों को देखते हुए लिया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो ने पार्किंग सुविधा को ही बंद किया है. मेट्रो ट्रेन की सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी.
फुल कैपिसिटी के साथ दौड़ रही हैं मेट्रो ट्रेनें
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बाधित थीं. इसके बाद जब इसकी सेवाएं धीरे-धीरे शुरू की गई तो आधी कैपिसिटी के साथ ही इसकी ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही थीं. पिछले महीने दिल्ली सरकार ने लेटेस्ट गाइडलाइंस जारी किया है जिसके तहत 26 जुलाई 2021 से डीएमआरसी की ट्रेनें फुल कैपेसिटी से दौड़ रही हैं. एक कोच में 50 यात्री सवार हो सकते हैं. हालांकि अभी भी मेट्रो के डिब्बों में यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं है
दिल्ली में पहली बार शुरू हुई फीडर इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली में पहली बार फीडर इलेक्ट्रिक बसें कल 12 अगस्त से शुरू हो गई हैं. डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. डीएमआरसी ने ट्रायल बेसिस पर पहली बार दिल्ली में गुरुवार को फी़डर इलेक्ट्रिक बसों का ऑपरेशन शुरू किया है. हालांकि इसकी सेवाएं सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. इन ई-बसों का में सिर्फ वही मेट्रो यात्री सवार हो सकते हैं, जिनके पास दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड या मेट्रो डीटीसी स्मार्ट कार्ड होगा.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)