Dividend Stocks: सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) डिविडेंड बांटने जा रही है. इसके लिए कल बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई. इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय हो गया है.
ये भी पढ़ें:- होली पर आज बंद रहेगा शेयरों का लेन-देन, लेकिन कमोडिटी मार्केट में दूसरे हाफ रहेगी चहल-पहल
Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC Ltd) ने चौथी बार बोनस शेयर देने का फैसला किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार (12 मार्च) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 3.5 रुपये प्रति शेयर के अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें:- अकाउंट में पैसे रखें तैयार, आने वाला है LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO, सेबी से मिली हरी झंडी
इसके लिए 19 मार्च 2025 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और इस डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स के खाते में 11 अप्रैल तक भेज दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये के कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. आज (13 मार्च) बीएसई पर यह 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 388.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें:- Stock Market Holiday: 14 मार्च से 16 मार्च तक बंद रहेगा शेयर मार्केट, जो खरीदना और बेचना है गुरुवार को यानी आज ही निपटा लें
128076 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का 52 वीक हाई बीएसई में 580.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 351.85 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 128076 करोड़ रुपये का है.
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो इसमें बीते एक हफ्ते में 4.30 फीसदी की गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 0.91 फीसदी की मामूली तेजी आई है. बीते 3 महीने में 23.02 फीसदी कमी आई है. इस साल 13.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 2.30 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. इन शेयरों ने 3 साल में 331.22 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
