अक्सर लोग नींद में सपने देखते हैं. ये सपने अच्छे और बुरे दोनों तरह के संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने का मतलब होता है. ये सपने भविष्य की घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं. सपने में कुछ विशेष चीजों को देखने से धन लाभ का संकेत मिलता है. आइए जानते हैं कि सपने में किन चीजों को देखने से धन लाभ हो सकता है.
सपने में चूहा
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/06/1040039-dream-1.jpg)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में चूहा देखना शुभ है. सपने में चूहों को देखने का मतलब है कि अचानक धन लाभ होने वाला है. ये सपना जीवन में समृद्धि का भी संकेत देता है.
सपनें में गाय
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/06/1040040-dream-2.jpg)
सपने में गाय को दूध देते देखना शुभ होता है. यह सपना सुख-समृद्धि का संकेत देता है. इसके अलावा सपने में चितकबरी गाय देखने का मतबल है कि व्यापार में आर्थिक लाभ होने वाला है.
लड़की को नृत्य करते देखना
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/06/1040041-dream-3.jpg)
वैसे तो असल जिंदगी में लड़की को नृत्य करते देखना मनोरंजन का हिस्सा माना जाता है. लेकिन सपने में किसी लड़की को नृत्य करते देखना धन प्राप्ति का संकेत देता है.
भगवान के दर्शन
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/06/1040042-dream-4.jpg)
सपने में भगवान के दर्शन करना शुभ माना गया है. ऐसा सपना बेहद शुभ फलदायी होता है. इस सपने का अर्थ है कि दैवीय कृपा प्राप्त होने वाली है. साथ ही आने वाले समय में सुख-समृद्धि के साथ-साथ धन की प्राप्ति होने वाली है.
सपने में मछली
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/06/1040043-dream-5.jpg)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मछली देखना शुभ होता है. सपने में मछली देखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)