मनोरंजन

Fateh Movie: साल 2025 की पहली स्लीपर हिट, की बजट से ज्यादा कमाई, जानें कब होगी OTT पर रिलीज

Fateh OTT Release: सोनू सूद ने ‘फतेह’ को स्लीपर हिट बताया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और फिल्म के कलेक्शन पर खुशी जताई है. उन्होंने फैंस का आभार जताया है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार रहे हैं.

मुंबई. साल 2025 की शुरुआत सोनू सूद की फतेह से हुई. फिल्म में सोनू ने लीड रोल निभाया. इसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, दिव्येंदु भट्टाचार्य और सूरज जुमानी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं. सोनू के अपॉजिट जैकलीन फर्नांडीज ने लीड रोल निभाया. यह फिल्म राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर के साथ रिलीज हुई, जो अपना बजट तक बॉक्स ऑफिस पर नहीं निकाल पाई जबकि सोनू की ‘फतेह’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से ज्यादा का कलेक्शन किया.

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बीच हेमा मालिनी ने लगाई डुबकी, ‘मुझे अच्छा महसूस हो रहा है, ऐसा पहले कभी…’

‘फतेह’ रिलीज को एक महीने होने वाला है, ऐसे में फैंस इसका ओटीटी पर भी रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ‘फतेह’ में सोनू के एक्शन और डायरेक्शन की क्रिटिक्स ने तारीफें की हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी 8.1 है. बहुत जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है. बात कर रहे इसके बजट की तो यह 30 करोड़ रुपए में बनी है.

‘फतेह’ का बजट और कलेक्शन

‘फतेह’ ने बॉक्स ऑफिस पर 30.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सोनू सूद ने फिल्म के कलेक्शन बताते हुए फैंस का आभार जताया है. उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि ‘फतेह’ ने भारत में 26.86 करोड़ रुपए जबकि विदेशों में 3.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने 30.7 करोड़ का कलेक्शन किया है. सोनू ने फिल्म को स्लीपर हिट बताया और फैंस का आभार भी जताया है.

ये भी पढ़ें:- Hera Pheri 3: ये बाबू राव का स्टाइल है! क्या श्याम-राजू की जोड़ी के साथ एक बार फिर होगी हेरा-फेरी?…देखें!

Sonu Sood Fateh Movie

सोनू सूद ने फिल्म को बताया स्लीपर हिट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sonu_sood)

सोनू सूद ने जताया फैंस का आभार

सोनू सूद सूद ने फिल्म का कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा, “यह फतेह(जीत) आपकी है. इसे सफल बनाने के लिए आप का आभार.” सोनू की इस पोस्ट फैंस ओटीटी रिलीज का भी पूछ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- आमिर खान को फिर से हुआ प्यार? नई लेडी लव को परिवार से मिलवाया!

Sonu Sood jaqlin

सोन सूद, जैकलीन फर्नांडीज और को-प्रोड्यूसर अजय धामा के साथ. (फोटा साभारः इंस्टाग्राम)

‘फतेह’ ओटीटी रिलीज

कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. हालांकि इसकी तारीख तय नहीं हुई है. अमूमन रिलीज के 28 दिन बाद ओटीटी पर फिल्में स्ट्रीम हो जाती हैं. ‘फतेह’ कोविड-19 महामारी के दौरान हुई साइबर क्राइम घटनाओं से इंस्पायर है. हॉलीवुड के मशहूर स्टंट कोऑर्डिनेटर ली व्हिटेकर ने ‘फतेह’ के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top