नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फेस्टिव सीजन शुरू हो गया और इस समय नया सामान खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेल चलाती हैं। इसके अलावा दुकानदार भी सामान खरीदने पर कई तरह के ऑफर्स देते हैं। फेस्टिव सीजन में घर की साज-सज्जा और दूसरे कामों पर काफी खर्च हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप से इस खर्च को नियंत्रित कर सकते हैं।
भविष्य की कमाई को देखकर खर्च ना करें
अमूमन ऐसा होता है कि लोग आगे मिलने वाले बोनस के आधार पर शॉपिंग कर लेते हैं, और कई मर्तबा बोनस नहीं मिल पाता है इसलिए बजट बिगड़ जाता है। इससे भी बचना चाहिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर लोन रिपेमेंट अधिक होता है। कई लोग बोनस की आस में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर लेते हैं।
सेल देखकर खरीदारी न करें
हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब शॉपिंग करें। लालच में आकर बिना जरूरत वाली चीजें ना खरीदें। इस सीजन में अधिकतर कंपनियां सेल चलाती हैं। इसमें कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट दी जाती है। इसलिए कई लोग लालच में आकर बिना जरूरत वाली चीजें खरीद लेते हैं जिनका बहुत इस्तेमाल नहीं होता है। इससे भी खर्चा बढ़ जाता है।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने से बचें
विशेषज्ञ कहते हैं डिजिटल मोड में पेमेंट करने की बजाय कैश से शॉपिंग करना चाहिए। कार्ड से पैसा चुकाते समय इस बात का एहसास नहीं होता कि कितना पैसा खर्च हो रहा है। जबकि कैश में पेमेंट करने से आपको पता चलेगा कि आपका पैसा खर्च हो रहा है।
संपत्ति भी खरीदें
फेस्टिव सीजन में खरीदारी के वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि आप सामान खरीद रहे हैं या संपत्ति (मकान, सोना, चांदी आदि)। अगर आप संपत्ति में निवेश करते हैं और आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो संपत्ति को बेचा जा सकता है। वहीं समय के साथ सामान की कीमत कम होती है जबकि संपत्ति की कीमत बढ़ती है। इसलिए इस बात की भी जरूर ध्यान रखें।