जरूरी खबर

G20 Summit: Delhi Metro के कई स्टेशनों पर 3 दिन बंद रहेंगे गेट, पूरी लिस्ट यहां है

8 सितंबर से 10 दिसंबर तक दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे. G20 बैठक को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली मेट्रो से इन गेट्स को बंद करने को कहा है. इस लिस्ट को देखकर ही अपना कोई प्रोग्राम बनाएं.

ये भी पढ़ेंIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए किफायती टूर पैकेज, जानिए पूरा खर्च और बुकिंग डिटेल्स

G20 Summit को लेकर तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाली जी20 बैठक में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष 7-8 सितंबर को ही पहुंच जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे और 8 सितंबर को उनकी पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्वीपक्षीय वार्ता भी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो को चिट्ठी लिखी है. जानिए किन स्टेशनों के कौन-कौन से गेट बंद रहेंगे, ताकि आपको अंतिम क्षणों में परेशानी न हो.

G20 समिट को लेकर DCP Metro ने चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर Delhi Metro को लिखी चिट्ठी में कहा है कि G20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो के अलग-अलग स्टेशन के इन गेटों को बंद रखा जाएगा, डीसीपी मेट्रो ने अपनी चिट्ठी के साथ उन मेट्रो स्टेशन की लिस्ट भी दी है, जिनके गेट G20 समिट के दौरान बंद रखे जाएंगे. इन मेट्रो गेटों को 8 सितंबर से 10 सितंबर तक यानी तीन दिन बंद रखा जाएगा.

खान मार्केट – यहां दिल्ली मेट्रो के चार गेट हैं. यहां गेट नंबर 1,2,3 को बंद रखा जाएगा, जबकि 4 नंबर गेट यात्रियों के लिए खुला रहेगा.

कैलाश कॉलोनी – इस मेट्रो स्टेशन पर दो गेट हैं, यहां के गेट नंबर 1 को खुला रखा जाएगा. जबकि गेट नंबर 2 बंद रहेगा.

लाजपत नगर – इस स्टेशन पर कुल पांच गेट हैं और 1,2,3,4 नंबर के गेटों को बंद रखा जाएगा. यात्री सिर्फ 5 नंबर गेट से ही आवाजाही कर पाएंगे.

जंगपुरा – इस स्टेशन पर तीन गेट में से 1 और 3 नंबर के गेट बंद रहेंगे, यात्री सिर्फ 2 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आश्रम – इस स्टेशन पर भी तीन ही गेट हैं, जिनमें से 1 और 3 नंबर के गेट बंद रहेंगे, यात्री सिर्फ 2 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जनपथ – जनपथ स्टेशन पर मौजूद चार गेट में से यात्री सिर्फ गेट नंबर 2 का इस्तेमाल कर पाएंगे, बाकी गेट बंद रहेंगे.

बारहखंबा – इस स्टेशन के 6 गेट में से 5 बंद रहेंगे, यात्री सिर्फ 2 नंबर गेट से आवाजाही कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Retirement Planning: सरकार की शानदार स्कीम, रिटायरमेंट के वक्त मिलेगा बंपर पैसा, बस करना होगा ये काम

सुप्रीमकोर्ट – इस स्टेशन के सभी 4 गेटों को तीन दिन तक बंद रखा जाएगा.

इंद्रप्रस्थ – इस स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद रखा जाएगा. यात्री 1 नंबर गेट का इस्तेमाल आवाजाही के लिए कर सकते हैं.

मोती बाग – यहां के दोनों गेट बंद रखे जाएंगे.

बीकाजी कामा पैलेस – इस स्टेशन के तीनों गेटों को तीन दिन बंद रखा जाएगा.

मुनीरका – तीनों गेट तीन दिन तक बंद रहेंगे.

RK पुरम – पांचों गेटों को G20 समिट के दौरान तीन दिन बंद रखा जाएगा.

IIT – यहां के तीनों गेटों को 8-10 सितंबर तक बंद रखा जाएगा.

हौज खास – इस स्टेशन के गेट नंबर 1,2,4 को बंद रखा जाएगा, यात्री 3 नंबर गेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

मालवीय नगर – इस स्टेशन के गेट नंबर 1 और 2 को खुला रखा जाएगा, जबकि 3, 4 नंबर गेट बंद रहेंगे.

सदर बाजार कैंट – इस मेट्रो स्टेशन के दोनों गेट तीन दिन बंद रहेंगे.

पालम – इस स्टेशन के गेट नंबर 1,2 बंद रहेंगे, तीन नंबर गेट यात्रियों के लिए खुला रहेगा.

सेंट्रल सेक्रेट्रिएट – यहां पांच गेट हैं. 3 और 4 नंबर गेट बंद रहेंगे. यात्री गेट नंबर 1,2,5 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उद्योग भवन – इस स्टेशन के गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेंगे, 2 और 4 नंबर गेट का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं.

लोक कल्याण मार्ग – इस स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा, यात्री 1 नंबर गेट का उपयोग कर सकते हैं.

मंडी हाउस – इस स्टेशन पर सिर्फ 1 नंबर गेट खुला रहेगा. 2, 3 और 4 नंबर गेट यात्रियों के लिए बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 1 रुपये घटी, प. बंगाल-हरियाणा में भी कम हुए दाम, ताजा रेट्स जारी 

ITO – इस स्टेशन पर कुल 6 गेट हैं, लेकिन यात्रियों के लिए सिर्फ 1 नंबर गेट खुला रहेगा.

दिल्ली गेट – इस स्टेशन के 5 गेट में से यात्री सिर्फ 3 नंबर गेट का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन स्टेशनों के अलावा बाकी सभी स्टेशनों के सभी गेट यात्रियों की आवाजाही के लिए खुले रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top