समाचार

गर्मी में फ्लाइट को लेकर रहें बेफ्रिक, नहीं होगी टिकटों के लिए मारामारी, हर हफ्ते उड़ेंगें 25000 से ज्यादा जहाज

इस साल भारतीय एयरलाइंस कंपनियां पिछले साल की तुलना में गर्मियों में ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करेंगी, साथ ही इस वर्ष 3 नई एयरलाइन कंपनी भी अपनी सेवाएं शुरू कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- IMD Weather: साफ कर लें AC-Cooler, आसमान से बरसने वाली है आग, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक गर्मी का तांडव, दिल्ली में भी चढ़ा पारा

मुंबई. इस साल गर्मी की छुट्टियों में फ्लाइट्स के लिए ज्यादा मारामारी नहीं रहेगी, क्योंकि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी. दरअसल, भारतीय एयरलाइन कंपनियां इस साल ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के तहत प्रति सप्ताह कुल 25,610 उड़ानों का परिचालन करेंगी. नागर विमानन महानिदेशक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल इस दौरान प्रति सप्ताह 24,275 उड़ानें संचालित हुईं थीं. इस तरह प्रति सप्ताह कुल उड़ानों की संख्या में इस साल 5.50 प्रतिशत सालाना वृद्धि होगी.

डीजीसीए ने कहा कि मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम, जो 29 मार्च को खत्म हो रहा है, में प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या सालाना आधार पर 2.41 प्रतिशत बढ़ीं. इस दौरान भारतीय एयरलाइंस ने देश में 124 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह कुल 25,007 उड़ानों का संचालन किया.

ये भी पढ़ें:- RBI ने IDBI Bank और Citibank पर लगाया ₹36-36 लाख का जुर्माना, FEMA के उल्लंघन का है मामला

हर साल गर्मी में रहती ज्यादा डिमांड

उधर एयर इंडिया के एक फैसले से फ्लाइट्स में इकोनॉमी क्लास की सीटें बढ़ेंगी. सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया अपनी नई इंप्लॉई ट्रैवल पॉलिसी लागू करने जा रही है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को बिजनेस और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में ज्यादा सीटें उपलब्ध कराना है. इस बदलाव के तहत 1 अप्रैल 2024 से एयर इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट और उससे ऊपर के अधिकारी इकॉनमी क्लास में यात्रा करेंगे, जबकि सीनियर कमांडर्स के लिए यह नीति 1 जून 2024 से लागू होगी.  कंपनी ने हालांकि अपने कर्मचारियों को अपग्रेड का ऑप्शन भी दिया है.

ये भी पढ़ें:- बढ़ गई सांसदों की Salary, हुआ 24% का Increment, 1 अप्रैल 2023 से होगा प्रभावी, जानिए अब कितनी हो गई सैलरी

एक और खास बात है कि इस साल देश में तीन नई एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू करेंगी. शंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है. इन एयरलाइंस की अंतिम लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है.

DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिलते ही ये एयरलाइंस उड़ाने शुरू कर देंगी. नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑपरेशन शुरू करने वाली शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली पूर्ण-सेवा (Full-Service) एयरलाइन होगी.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top