बिज़नेस

Gold Price Today: 4 अगस्त को क्या है सोने का भाव, चेक करें अपने शहर का रेट

gold

Gold Rate Today In India: रविवार, 4 अगस्त को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत 70000-71000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 70,730 रुपये हो गई है। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 70,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो इसका भाव 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। आइए जानते हैं देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत कितनी है…

ये भी पढ़ें:- Forex Reserves में आई करीब 3.5 अरब डॉलर की गिरावट, जानिए खजाने में अब कितना

दिल्ली में सोने का भाव

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 64,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 70,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में आज सोने का भाव

वर्तमान में मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 64,700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 70,580 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:- 4 अगस्त की सुबह-सुबह क्या पेट्रोल डीजल की कीमतों पर मिल गई राहत? चेक करिए अपने शहर का हाल

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 70,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

शहर22 कैरेट गोल्ड रेट24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई64,50070,360
कोलकाता64,70070,580
गुरुग्राम64,85070,730
लखनऊ64,85070,730
बेंगलुरु64,70070,580
जयपुर64,85070,730
पटना64,75070,630
भुवनेश्वर64,70070,580
हैदराबाद64,70070,580

ये भी पढ़ें:- TATA ग्रुप असम में लगाएगा सेमीकंडक्टर प्लांट, जागीरोड में हुआ भूमि पूजन, खर्च होंगे ₹27,000 करोड़, 30 हजार लोगों को मिलेगी जॉब

MCX पर भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। 2 अगस्त को मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की खरीद किए जाने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 641 रुपये या 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,595 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,508.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।घरेलू मांग बढ़ने और मजबूत वैश्विक रुख के कारण दिल्ली के सराफा बाजार में 2 अगस्त को सोने का भाव लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ 350 रुपये चढ़कर 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top