बिज़नेस

Gold Rate Today: 5 मार्च को चढ़ा गोल्ड रेट, जानिये बुधवार को कितना महंगा हुआ सोना

Gold Rate Today: आज 5 मार्च 2025 को गोल्ड रेट में तेजी रही। 10 ग्राम सोने का भाव 700 रुपये तक महंगा हुआ है। बुधवार को देश के बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 87,200 रुपये के आसपास और 22 कैरेट गोल्ड 80,100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 96,800 रुपये के स्तर पर है। चेक करें आज  5 मार्च का सोने-चांदी का भाव।

ये भी पढ़ें:- Layoff: 5 महीने में दूसरी बार ओला इलेक्ट्रिक में छंटनी! 1000 पर लटकी तलवार- रिपोर्ट

क्यों महंगा हुआ गोल्ड? 

सोने की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और व्यापार तनाव मुख्य कारण हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मेक्सिको और चीन पर नए शुल्क लगाने के ऐलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई, जिससे निवेशकों का रुझान सेफ एसेट्स की ओर गया। व्यापार तनाव बढ़ने से डॉलर पर दबाव बना और निवेशकों ने सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प (Safe Haven Asset) के रूप में अपनाया, जिससे इसकी कीमतों में उछाल आया। इसके अलावा, चीन और कनाडा के अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने की घोषणा ने भी बाजार की अस्थिरता को बढ़ा दिया, जिससे सोने की मांग बढ़ गई।

दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती भी सोने की कीमतों में तेजी का एक प्रमुख कारण है। हाल ही में जारी कमजोर आर्थिक आंकड़ों, बढ़ती बेरोजगारी दर, उपभोक्ता खर्च में गिरावट और कमजोर आवासीय आंकड़ों के चलते अब यह संभावना बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। जब ब्याज दरें कम होती हैं, तो डॉलर कमजोर होता है और गैर-ब्याज देने वाली एसेट्स जैसे सोने की आकर्षकता बढ़ जाती है। इसके अलावा, वैश्विक मंदी की आशंका और केंद्रीय बैंकों के सोने की बढ़ती खरीदारी ने भी इसकी कीमतों को मजबूती दी है।

ये भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड वालों को लूट लेते हैं बैंक! हिडेन चार्ज से वसूल लिए 11000 करोड़ रुपये, क्रेड के सीईओ ने किया खुलासा

दिल्ली-मुंबई में सस्ता हुआ सोना

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का दाम 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 87,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। मुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम 80,110 रुपये और 24 कैरेट सोना 87,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यहां जानें देश के 4 बड़े शहरों में सोने का 5 मार्च 2025  का दाम।

शहर का नाम22 कैरेट गोल्ड रेट24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली80,26087,540
चेन्नई80,11087,390
मुंबई80,11087,390
कोलकाता80,11087,390

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी; OMCs ने अपडेट कर दी ताजा लिस्ट, जानें आपके शहर का हाल

चांदी का रेट

5 मार्च 2025 को चांदी का रेट 96,800 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। कल की तुलना में आज चांदी का दाम 100 रुपये कम हुआ है। कल चांदी का रेट 98,900 रुपये था।

कैसे तय होती है सोने की कीमत?

भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top