बिज़नेस

Gold Silver Price Today: ज्वेलरी दुकानों में पसरा सन्नाटा..! 1 लाख के पार पहुंची चांदी, सोने के दाम में भी भारी बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताजा रेट

gold

Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। फरवरी के महीने में सोने की कीमतों में गिरावट आने का नाम नहीं ले रही है। सोने-चांदी की कीमतें हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, जिससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं, वेलेंटाइन डे के बाद सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। एक ही दिन में चांदी के दाम में ₹2,350 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह ₹1,00,600 प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई। वहीं, सोने की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जिससे शादी के सीजन में खरीदारी करने वालों को बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें:- महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को मिली एक और राहत, जनवरी में Retail Inflation गिरकर पहुंचा 4.31 फीसदी

आज सोने-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)

15 फरवरी 2025 को भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,006 प्रति ग्राम तक पहुंच गई है, जबकि 24 कैरेट सोने की दर ₹8,732 प्रति ग्राम हो गई है। बात करें चांदी की तो आज ₹ 100.60 प्रति ग्राम और ₹ 1,00,600 प्रति किलोग्राम है। बीते शुक्रवार को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,996 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 8,721 प्रति ग्राम थी। वहीं, चांदी की कीमत आज ₹ 99.40 प्रति ग्राम और ₹ 99,400 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। लेकिन, दोपहर होते ही भारी तेजी देखी गई और 2,350 की बढ़ोतरी देखी गई। इस बढ़ोतरी ने चांदी को 1 लाख के पार पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें:- अमेजन ने बेंगलुरु के कुछ इलाकों में शुरू की 10 मिनट में डिलीवरी, नाम रखा Amazon Now

Gold Silver Price Today: देश के बड़े शहरों में सोने के दाम

・नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 8,006 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 8,732 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।

・लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 8,006 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 8,732 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।

・पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 7,996 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 8,722 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में भी राहत, जनवरी में WPI घटकर 2.31% रहा

・मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 7,991 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 8,717 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।

・कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 7,991 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 8,717 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top