भोपाल. देशभर में खरमास के चलते शादियों के सीजन में हाल्ट लग चुका है, जिसके कारण सोने चांदी के कारोबार में काफी कमी आई है. इसी वजह से सोने चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को काफी हलचल नजर आई है.
ये भी पढ़ें:-मोबाइल गुम या हो फ्रॉड…अब एक ही जगह दर्ज होगी शिकायत, Super App हो रहा लॉन्च
दुनिया में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में नरमी आने के साथ दिखने लगा है. देशभर में आज और बीते दिन सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही कमोडिटी बाजार में भी सोना सस्ते भाव पर मिलने लगा है. सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है पर आज गोल्ड मार्केट में गिरावट का ही ट्रेंड दिखा रहा है और गोल्ड डिफेंसिव मोड में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:-जमा रकम पर ब्याज दर के नियमों का उल्लंघन, RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन
खरमास के कारण धंधा हुआ मंदा, डॉलर की मजबूती का भी असर
देशभर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में नरमी आने के साथ दिखने लगा है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को काफी हलचल नजर आई है. भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव में भी दिख रही है. बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने के दाम में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सोना 77 हजार 940 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा. इसके साथ ही गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 77,000 रुपए के नीचे तक फिसल गया है.
चांदी की सफेदी में भी गिरावट
देशभर में आज चांदी के दाम 88 हजार 525 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले गिरकर 85 हजार 133 रुपए पर आ पहुंचा है और इसमें भी खासी गिरावट देखी जा रही है. शादियों के सीजन में हाल्ट और लगातार मजबूत होते डॉलर का असर इसके रेट में कई दिनों से उतार-चढ़ाव के रूप में देखा जा रहा है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के चढ़ते-गिरते भाव का असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-55th GST Council Meeting: GST काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
22-24 कैरेट सोने की कम हुई चमक, गिरे भाव
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने के दाम में गिरावट आई है, जिसके बाद भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 71 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. वहीं, इंदौर में भी इसकी कीमत भोपाल के बराबर ही दिखी है. देशभर में आज 24 कैरेट सोने के दामों में भी कमी आई है. बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां सबसे प्योर 24 कैरेट सोने की कीमत 77 हजार 620 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोना 77 हजार 940 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा है. इसी के साथ इंदौर में 24 कैरेट के दाम 77 हजार 60l के करीब हैं. एक्सपर्ट की माने तो आने वाले नए साल के बाद सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिल सकती है और दाम में भी काफी गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें:-ई-वाॅलेट्स के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे पीएफ क्लेम के पैसे, जानें कब से मिल सकती है ये सुविधा?
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
News18 आपको सलाह देता है कि, अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)