बिज़नेस

Gold-Silver Price Today 8 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज फिर हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव

gold

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 8 January 2025: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह सोने का दाम 77126 रु प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव इस समय 89474 रुपये प्रति किलो पर है। दिनभर जैसे-जैसे कीमतों में बदलाव होंगे, हम आपको अपडेट कराते रहेंगे। आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है।

सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुआ। नीचे ताजा रेट जानिए।

ये भी पढ़ें:-  Petrol-Diesel: 8 जनवरी की सुबह मिली राहत? पेट्रोल और डीजल के लिए जारी हुए भाव

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धतासुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भावदोपहर का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भावशाम का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
सोना 99977126 रुपयेरुपयेरुपये
सोना 99576817 रुपयेरुपयेरुपये
सोना 91670647 रुपयेरुपयेरुपये
सोना 75057845 रुपयेरुपयेरुपये
सोना 58545119 रुपयेरुपयेरुपये
चांदी 99989474 रुपये प्रति किलोरुपये प्रति किलोरुपये प्रति किलो

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम)

ये भी पढ़ें:-  सस्ती हुई शाकाहारी थाली, मांसाहारी थाली के बढ़े दाम, जान लीजिए क्या हैं कारण

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई में सोना का भाव₹71100₹77560₹58750
मुंबई में सोना का भाव₹71100₹77560₹58180
दिल्ली में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300
कोलकाता में सोना का भाव₹71100₹77560₹58180
अहमदाबाद में सोना का भाव₹71150₹77610₹58220
जयपुर में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300
पटना में सोना का भाव₹71150₹77610₹58220
लखनऊ में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300
गाजियाबाद में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300
नोएडा में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300
अयोध्या में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300
गुरुग्राम में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹71250₹77710₹58300

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

ये भी पढ़ें:-  महंगी होने वाली है चीनी! सीधे 11 रुपये बढ़ सकते हैं दाम, किसानों को होगा फायदा पर आम आदमी की कटेगी जेब

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top