यहां रात का कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 28 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
Gujarat Night Curfew Extended: गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 8 प्रमुख शहरों में 28 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू बढ़ाया दिया है. इस दौरान नाइट कर्फ्यू की सारी पाबंदियां जारी रहेंगी. प्रशासन ने रविवार को ये जानकारी दी. गुजरात सरकार ने जिन 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू को 28 अगस्त तक बढ़ाया है वो अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ हैं. यहां रात का कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 28 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
इससे पहले सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में जारी कर्फ्यू को बढ़ाकर 1 अगस्त की सुबह तक कर दिया गया था जिसे बाद में बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया था. अब इसे बढ़ाकर 28 अगस्त तक कर दिया है
बता दें कि गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,166 हो गई. वहीं, दिन में राज्य प्रशासन ने रिकॉर्ड 6.18 लाख लोगों को टीके की खुराक दी. एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 18 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,14,903 हो गई. राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 185 मरीजों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में आज संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 10,078 हो गई
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)